Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन-1 परीक्षा के लिए कब जारी होगी एग्जाम सिटी स्लिप, यहां पढ़ें अपडेट

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 01:09 PM (IST)

    जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाना है। एग्जाम के लिए छात्रों की एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दी जाएगी। एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व जारी किये जा सकते हैं। एग्जाम सिटी स्लिप एवं एडमिट कार्ड का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध करवाया जायेगा।

    Hero Image
    JEE Main 2025 Exam City Slip परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व होगी उपलब्ध।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन 2025 सेशन की परीक्षा के लिए छात्रों को एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने का इंतजार है ताकी वे इससे अपने परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करके अभी से पूर्व यात्रा की तैयारी कर सकें। आपको बता दें कि पैटर्न को देखें तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप परीक्षा तिथि से 10 दिन पूर्व उपलब्ध करवाई जाएगी। इस बार जेईई मेन एग्जाम की शुरुआत 22 जनवरी से होनी है ऐसे में एग्जाम सिटी स्लिप 10 जनवरी 2025 को जारी की जा सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां और कैसे कर सकेंगे डाउनलोड

    जेईई मेन एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी की जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन डिटेल दर्ज करके इसे डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

    • जेईई मेन सिटी स्लिप जारी होते ही सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर लेटेस्ट न्यूज में एग्जाम सिटी स्लिप के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड भरकर लॉग इन करना होगा।
    • इसके बाद एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकेंगे।

    ध्यान रखें कि एग्जाम सिटी स्लिप का उपयोग केवल परीक्षा शहर की जानकारी हासिल करने के लिए किया जा सकेगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 4 दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। एग्जाम सेंटर पर अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र एवं ओरिजिनल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं।

    कब होगी परीक्षा

    आपको बता दें कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की ओर से सेशन 1 परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक करवाया जायेगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न होगा। पेपर 1 और पेपर 2 (A) का आयोजन पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक संपन्न करवाया जाएगा। इसी प्रकार पेपर 2 A का आयोजन दूसरी शिफ्ट में करवाया जायेगा। एग्जाम से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए छात्रों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

    यह भी पढ़ें- SATHEE: साथी पोर्टल से फ्री में कर सकते हैं इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी, यहां पढ़ें डिटेल