Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2025 परीक्षा आज से शुरू, एडमिट कार्ड के साथ लाने होंगे ये डाॅक्यूमेंट्स, चेक करें अन्य गाइडलाइंस

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी 2025 से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा। जारी टाइमटेबल के अनुसार 22 23 24 28 और 29 जनवरी 2025 को पेपर 1 कंडक्ट कराया जाएगा। वहीं 30 जनवरी 2025 को पेपर 2 ए और बी का संचालन किया जाएगा।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 22 Jan 2025 08:55 AM (IST)
    Hero Image
    JEE Main 2025 Exam instructions: जेईई मेन परीक्षा 2025 का आयोजन दो पालियों में आयोजित किया जाएगा।

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन आज, 22 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से इस सत्र के लिए परीक्षा 30 जनवरी, 2025 तक संचालित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप और प्रवेश पत्र जारी हो चुके हैं। अब कैंडिडेट्स को परीक्षा से जुड़े अहम दिशा-निर्देशों की जानकारी होनी जरूरी है, जिससे परीक्षा के दौरान उन्हें किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े। कैंडिडेट्स नीचे दिए जा रहे एग्जाम गाइडलाइन्स से यह डिटेल्स प्राप्त कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर प्रवेश पत्र पर दिए गए रिपोर्ट के अनुसार परीक्षा सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। हालांकि, उन उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा, जिन्होंने आधार कार्ड से रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। दरअसल, एनटीए ने आधार कार्ड के माध्यम से जेईई एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए थे लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने ऐसा नहीं किया है तो बायोमैट्रिक के लिए 1 घंटे पहले सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा। 

     

    - किसी भी उम्मीदवार को प्रवेश पत्र के साथ शपथ पत्र, वैलिड फोटो आईडी और पासपोर्ट साइज की फोटो लेकर आनी होगी। 

    - एग्जाम सेंटर पर उचित तलाशी के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

    - परीक्षा के दौरान, उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि, कंप्यूटर पर उपलब्ध प्रश्न पत्र एडमिट कार्ड में दर्शाए गए चुने गए विषय के अनुसार है। अगर, प्रश्न पत्र का विषय उम्मीदवार द्वारा चुने गए विषय से भिन्न है, तो इसके लिए पर्यवेक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

    -परीक्षा केंद्र में ज्योमेट्री बॉक्स, पेंसिल बाॅक्स, हैंडबैग, पर्स, स्टेनशनरी, मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, कैलकुलेटर, लॉग टेब्लस, कैमरा, टेप रिकॉर्डर सहित अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    - एग्जाम के दौरान किसी भी तकनीकी सहायता, प्राथमिक चिकित्सा आपात स्थिति या किसी अन्य जानकारी के लिए कमरे में केंद्र अधीक्षक/निरीक्षक से संपर्क कर सकते हैं।

    - डायबिटी कैंडिडेट्स को खाने का सामान लेकर आने की अनुमति होगी। इसके तहत, अभ्यर्थी फल, जैसे- केला, सेब और संतरा लेकर आ सकते हैं। साथ ही, ये अभ्यर्थी एक पानी की बोतल भी लेकर आ सकते हैं। हालांकि, इन्हें किसी भी तरह का पैक्ड आइटम लेकर आने की मनाही होगी।

    - अगर कोई कैंडिडेट्स PwD/PwBD श्रेणी के तहत आते हैं तो उन्हें अधिकृत चिकित्सा अधिकारी द्वारा जारी PwD/PwBD प्रमाणपत्र ले जाना होगा।