Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2025: अगले सप्ताह जारी होगी जेईई मेन सेशन- 2 एग्जाम सिटी स्लिप, 2 अप्रैल से शुरू होगी परीक्षा

    ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन 2025 सेशन 2 के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। परीक्षा तिथि से ठीक तीन दिन पहले यह आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स जैसे- एप्लीकेशन नंबर सहित अन्य जानकारी एंटर करने के बाद प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रशर्दित हो जाएंगे। अभ्यर्थी ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए एक अनिवार्य दस्तावेज है।

    By Nandini Dubey Edited By: Nandini Dubey Updated: Wed, 12 Mar 2025 08:45 AM (IST)
    Hero Image
    JEE Mains 2025 Exam City Slip: आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित करेगी। आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप अगले सप्ताह जारी होगी। परीक्षा शहर सूचना पर्ची आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर रिलीज की जाएगी। यह रिलीज होने के बाद, परीक्षार्थी जरूरी डिटेल्स एंटर करेक इसे डाउनलोड कर सकेंगे। इसके बाद, एग्जाम सिटी के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि, हॉल टिकट और सिटी स्लिप दोनों ही अलग-अलग है। प्रवेश पत्र में अलॉट किए गए सेंटर का नाम शामिल होगा। परीक्षा सूची स्लिप में निर्धारित शहर की जानकारी होगी, जहां परीक्षा का आयोजन होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेईई मेन अप्रैल सेशन एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स 

    स्टेप 1: सबसे पहले परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

    स्टेप 2: अब होमपेज पर उपलब्ध "JEE Main Exam City Intimation Slip 2025" लिंक पर क्लिक करें।

    स्टेप 3: यहां, अपना आवेदन संख्या (Application Number) और जन्मतिथि/पासवर्ड दर्ज करें।

    स्टेप 4: सबमिट पर क्लिक करने के बाद सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।

    स्टेप 5: इसे डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।

    ये रहा जेईई मेन सेशन 2 एग्जाम शेड्यूल

    आधिकारिक सूचना के अनुसार,  02, 03, 04, 07 अप्रैल , 2025 को पेपर 1 की परीक्षा आयोजित की जाएगी।इन दिनों में यह परीक्षा दो पालियों में होगी। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दोपहर 3 से 6 बजे तक एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। इसके बाद, 08 अप्रैल, 2025 को पेपर 1 की सिर्फ सेकेंड शिफ्ट में एग्जाम कराया जाएगा, जो कि दोपहर 3 से 6 बजे तक होगा। वहीं आखिरी दिन यानी कि, 09 अप्रैल 2025 को पेपर 2 ए और बी का आयोजन होगा, जो कि सिंगल शिफ्ट में होगा। इस चरण के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी,2025 से शुरू हुई थी। कैंडिडेट्स को 24 फरवरी, 2025 तक अप्लाई करने का मौका दिहया गया था। वहीं, अब परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। एग्जाम के सफल संचालन के बाद, प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। इस उत्तरकुंजी पर ऑब्जेक्शन अभ्यर्थियों से मांगा जाएगा। अभ्यावेदन एकत्र करने के बाद एक्सपर्ट पैनल की ओर से इसकी जांच की जाएगी। ऑब्जेक्शन वैरीफाई होने के बाद, फाइनल आंंसर-की और परिणाम जारी किए जाएंगे। दूसरे चरण के लिए नतीजे 17 अप्रैल 2025 को जारी होंगे।