Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2025: 22 जनवरी से शुरू होगा जेईई मेन का फर्स्ट सेशन, जल्द रिलीज होगी एग्जाम सिटी स्लिप

    Updated: Wed, 08 Jan 2025 05:25 PM (IST)

    जेईई मेन परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करने के बाद प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा शहर सूचना पर्ची की तरह प्रवेश पत्र भी आधिकािरिक वेबसाइट jeemains.nta.nic.in पर ही रिलीज किए जाएंगे। अभ्यर्थी पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। पहले सत्र के लिए परीक्षा का आयोजन जनवरी 22 से 30 जनवरी 2025 तक किया जाएगा।

    Hero Image
    JEE Main Exam 2025: जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा 30 जनवरी तक आयोजित की जाएगी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन फर्स्ट सेशन की शुरुआत 22 जनवरी, 2025 से हो रही है। पहले सत्र के लिए आखिरी परीक्षा 30 जनवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, इस सत्र के लिए जल्द ही एग्जाम सिटी स्लिप रिलीज की जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर रिलीज की जाएगी। स्लिप रिलीज होने के बाद परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, जेईई मेन जनवरी सेशन के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जनवरी 2025 के पहले सप्ताह में रिलीज होनी थी, लेकिन फर्स्ट वीक तो बीत चुका है लेकिन अभी तक परीक्षा के लिए शहर सूचना पर्ची रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, अब उम्मीद है कि यह कभी भी जारी हो सकती है। इसलिए कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि , वे पोर्टल पर नजर बनाए रखें। बता दें कि एनटीए की ओर से जेईई मेन परीक्षा का आयोजन देश के विभिन्न शहरों और विदेश के 15 शहरों में किया जाएगा। बता दें कि यह परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी, इनमें, अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित अन्य शामिल हैं। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

    JEE Main Exam Time Table 2025: ये है जेईई मेन फर्स्ट सेशन एग्जाम का फुल शेड्यूल

    - जेईई मेन पेपर 1 (बीई/बीटेक) का आयोजन 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होगा। यह एग्जाम दो पालियों में कंडक्ट कराया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

    -जेईई मेन पेपर 2 ( पेपर 2ए, बीआर्क), (पेपर 2बी ,बी.प्लानिंग) 30 जनवरी, 2025 को होगा। यह परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। 

    JEE Main 2025 Exam City Slip: जेईई मेन एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स

    परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemains.nta.nic.in पर जाना होगा। अब,होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, 'जेईई मेन्स सत्र 1 परीक्षा सिटी स्लिप'। अपने खाते में लॉग इन करें और परीक्षा सिटी स्लिप डाउनलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।