JEE Main 2025 Answer Key: जेईई मेन सेशन 2 आंसर-की जल्द होगी रिलीज, jeemain.nta.nic.in पर कर पाएंगे डाउनलोड
एनटीए की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा परिणाम की घोषणा 17 अप्रैल 2025 को की जाएगी। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकेंगे। बता दें कि सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2 से 9 अप्रैल 2025 तक किया गया था।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा समाप्त हो चुकी है। एग्जाम खत्म होने के बाद अब एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की जाएगी। अस्थायी उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अपने आंसर को कैलकुलेट कर सकते हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से जेईई मेन आंसर-की रिलीज करने के साथ-साथ रिस्पॉस शीट भी जारी की जाएगी। इसके अलावा, कैंडिडेट्स को ऑब्जेक्शन भी दर्ज कराने का मौका दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को चुनौती भेजने के लिए तीन से चार दिन का समय दिया जा सकता है। इस अवधि में कैंडिडेट्स को निर्धारित शुल्क के साथ अपना विरोध दर्ज कराना होगा। इसके बाद, एनटीए की ओर से इसकी जांच की जाएगी। समीक्षा पूरी होने के बाद जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की फाइनल उत्तरकुंजी और परिणाम जारी किए जाएंगे। रिजल्ट और फाइनल आंस-की का लिंक पर
JEE Main 2025 Session 2 Answer Key: जेईई मेन सेशन 2 आंसर-की ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
जेईई मेन सेशन 2 आंसर-की 2025 प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले परीक्षार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। अब होम पेज पर दिए गए सेशन 2 उत्तर कुंजी डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। यहां, अपना लॉगिन विवरण, जैसे- एप्लीकेशन नंबर, सिक्योरिटी पिन सहित अन्य डिटेलस दर्ज करें। अब आपके सामने उत्तरकुंजी और रिस्पॉस शीट खुलकर आ जाएगी। इसे चेक करें और फिर डाउनलोड करके भविष्य के लिए रख लें।
बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा का आयोजन 2 अप्रैल से 09 अप्रैल, 2025 तक किया गया था। इस अवधि में पेपर 1 और पेपर 2 का आयोजन किया गया था। वहीं, अब परीक्षा की उत्तरकुंजी जारी की जाएगी।
जनवरी में हुई थी जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा
जेईई मेन 2025 सत्र 1 की परीक्षा का आयोजन 22 और 30 जनवरी को किया गया था। परीक्षा के चार दिन बाद यानी कि 4 फरवरी, 2025 को अनंतिम कुंजी जारी कर दी गई थी। इसके बाद, 11 फरवरी, 2025 को परिणाम का एलान कर दिया गया था। इस सत्र में 14 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइलहासिल किए थे। हालांकि, पेपर 2 के नतीजे बाद में जारी किए गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।