Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2024 Session 2: आज से ओपन होगी जेईई मेन सेशन 2 के लिए सुधार विंडो, इन डिटेल्स में बदलाव की है अनुमति

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 07:42 AM (IST)

    जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए हाल ही में आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया था। इसके अनुसार कैंडिडेट्स को बीते दिन यानी कि 04 मार्च 2024 तक का फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। वहीं अब आज यानी कि 06 मार्च 2024 से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। अप्रैल में परीक्षा का आयोजन होगा।

    Hero Image
    JEE Main 2024 Session 2: आज से ओपन होगी करेक्शन विंडो, चेक कीजिए किन डिटेल्स में बदलाव की है अनुमति

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई मेन सेशन 2 के लिए आज से करेक्शन विंडो ओपन हो रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आज, 06 मार्च, 2024 को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन में सुधार करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर लिंक को एक्टिव करेगा। अभ्यर्थी ध्यान दें कि सुधार विंडो 07 मार्च, 2024 तक ओपन रहेगी। इसके बाद लिंक को पोर्टल से हटा दिया जाएगा। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि यह अवसर, उन सभी उम्मीदवारों को दिया जा रहा है, जिन्होंने जेईई मेन 2024 सत्र 1 के लिए आवेदन किया था लेकिन जेईई (मुख्य) 2024 सत्र 2 के लिए पंजीकरण नहीं कर सके थे। इसके साथ ही, उन उम्मीदवारों के लिए, जो सत्र 2 के लिए नए उम्मीदवार के रूप में आवेदन करना चाहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2024 Session 2: इन डिटेल्स में बदलाव की नहीं है अनुमति

    जेईई मेंस सेशन 2 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस , पता (स्थायी और वर्तमान), एमरजेंसी कॉन्टेक्ट डिटेल्स और उम्मीदवार की फोटो सहित अन्य में बदलाव करने की अनुमति नहीं है।

    JEE Main 2024 Session 2: जेईई मेन सेशन 2 फॉर्म में बदल सकते हैं ये विवरण

    शैक्षिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और कक्षा 12), जन्म की तारीख, लिंग, कैटेगिरी, सबकैटेगिरी/पीडब्ल्यूडीहस्ताक्षर और पेपर में परिर्वतन करने की अनुमति दी जाएगी। 

    बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए हाल ही में आवेदन करने की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाया गया था। इसके अनुसार, कैंडिडेट्स को बीते दिन यानी कि 04 मार्च, 2024 तक का फॉर्म भरने का मौका दिया गया था। वहीं, अब एक दिन बाद यानी कि 06 मार्च, 2024 से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। अप्रैल में परीक्षा का आयोजन होगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले रिलीज किए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें:  JEE Main 2024: आज ही कर लें जेईई मेन सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन, रात 10.50 बजे तक ओपेन रहेगी विंडो