Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2024: जेईई मेन एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द कर लें आवेदन

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 28 Nov 2023 12:51 PM (IST)

    ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है। ऐसे में जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक इसके लिए आवेदन नहीं किया है और इस एग्जाम में भाग लेना चाहते हैं वे बिना अंतिम तिथि का इंतजार करते हुए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इससे आप अंतिम समय में वेबसाइट पर होने वाली समस्या से बच सकते हैं।

    Hero Image
    JEE Main 2024 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains) 2024 की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है। देश के इंजीनियरिंग संस्थानों में बीई, बीटेक, बीआर्क बी-प्लानिंग में दाखिला लेने के लिए आपको जेईई मेन एग्जाम में भाग लेना होगा। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने अभी तक किसी कारणवश इस एग्जाम में भाग लेने के लिए फॉर्म नहीं भरा है और आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए यह अंतिम मौका है। ऐसे अभ्यर्थी अंतिम समय में वेबसाइट पर बढ़ते ट्रैफिक से बचने के लिए बिना देरी करते हुए तुरंत ही फॉर्म भर सकते हैं।

    JEE Mains 2024 Registration: जेईई मेन सेशन 1 के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

    • जेईई मेन 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको JEE (Main) 2024 Registration open (Click Here) लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आपको स्टेप 1 में Apply for Online Registration लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना है।
    • स्टेप 2 में Fill Online Application Form लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
    • स्टेप 3 में Submit Documents लिंक पर क्लिक करें और मांगी गए दस्तावेज अपलोड कर दें।
    • अंत में अभ्यर्थी आवेदन शुल्क जमा अवश्य करें और फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

    JEE Mains 2024 Registration Direct Link

    कब होगा एग्जाम

    जेईई मेन 2024 का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से देश भर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। सेशन 1 एग्जाम का आयोजन 24 जनवरी और 1 फरवरी 2024 को किया जाएगा। एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पूर्व ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे जहां से आप लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

    एग्जाम के समय अभ्यर्थी एडमिट कार्ड और एक वैलिड पहचान पत्र अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं, बिना एडमिट कार्ड एवं पहचान पत्र के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- ICSI CS December 2023: सीएस परीक्षा फॉर्म में करेक्शन करने का आज आखिरी दिन, बिना देरी किए फौरन करें सुधार