JEE Main 2023: जेईई मेंस जनवरी सेशन स्थगित करने की स्टूडेंट्स ने उठाई मांग, यहां जानें वजह
JEE Main 2023 एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जेईई मेन 2023 नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। इसके तहत पहला सत्र जनवरी और अप्रैल में होगा। पहला सत्र 24 से 31 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा

एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023: जेईई मेंस तिथि घोषित होने के बाद अब परीक्षा को स्थगित करने की मांग उठ रही है। स्टूडेंट्स सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं कि, जनवरी में आयोजित होने वाला ज्वाइंट एंट्रेसं एग्जामिनेशन (joint Entrance Examination Mains Exam 2023) सेशन को स्थगित कर दिया जाए। इस संबंध में कई छात्र-छात्राओं ने ट्विट किए हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि, जेईई मेन 2023 परीक्षा की तारीख सीबीएसई कक्षा 12वीं प्रीबोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षाओं के साथ टकरी रही हैं, जिसके चलते उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पाएगा। इसलिए स्टूडेंट्स ने एनटीए से इस सेशन को स्थगित करने की गुहार लगाई है। इससे संबंधित स्टूडेंट्स के ट्वीट नीचे देखे जा सकते हैं।
@DG_NTA No reason to conduct JEE Mains In January. #jeemainsinapril pic.twitter.com/217qbGYfFH
— Ankit Pareek (@AnkitPareek_7) December 16, 2022
Jee mains should not happen in January 😭😭#JEE2023 #jeemains2023 #jeemainsinapril #JEEMain2023inApril @namokaul @Official_AISU @mohittyagi @DG_NTA @PMOIndia
Seee 🥺 pic.twitter.com/k31PtZO1c2
— East (@East_0777) December 16, 2022
वहीं, कई अन्य स्टूडेंट्स यह भी कह रहे हैं कि बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2023 से शुरू हो रही हैं और इसलिए वे चाहते हैं कि NTA इन डेट्स के बारे में एक बार फिर सोचे। कुछ अन्य स्टूडेंट्स का यह भी कहना है कि इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का पहला सत्र अप्रैल में आयोजित किया जाए।
It's a humble Request to @DG_NTA .
Students are facing huge mental stress. They couldn't get enough time to prepare, as the session was delayed.
Pls Reschedule the dates, and conduct #jeemains2023 Session-1 in April. #jeemainsinapril #JEEMain2023inApril #JEE2023 #anuragtyagi pic.twitter.com/udu8Q49DYI
— Anurag Tyagi ᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠᅠ (@TheAnuragTyagi) December 16, 2022
जनवरी और अप्रैल में होनी है परीक्षा
एनटीए यानी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने हाल ही में जेईई मेन 2023 नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जाएगी। इसके तहत, पहला सत्र जनवरी और अप्रैल में होगा। पहला सत्र 24 जनवरी से 31 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा, जबकि अगला 6 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।