Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2023 registration: जेईई मेंस Jan सेशन के लिए jeemain.nta.nic.in पर ऐसे करें अप्लाई, ये देनी होगी फीस

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 16 Dec 2022 10:39 AM (IST)

    JEE Main 2023 registration जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा जबकि एक महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना पड़ता है। वहीं अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

    Hero Image
    जेईई मेंस जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

    एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2023 registration: जेईई मेंस जनवरी सेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बीते दिन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेंस परीक्षा के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, जेईई मेंस का आयोजन दो सेशन में होगा। यह जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। वहीं अगले महीने में होने वाले पहले सेशन Jan के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अब ऐसे में, जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 जनवरी, 2022 तक स्वीकार किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके जेईई मेंस जनवरी सेशन परीक्षा के लिए ऐसे करें अप्लाई

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    ये देनी होगी फीस

    जेईई मेन 2023 परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक सामान्य पुरुष उम्मीदवारों को 1000 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एक महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।

    JEE Main 2023: How to fill NTA JEE Mains application form: जेईई मेंस जनवरी सेशन के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

    जेईई मेंस जनवरी सेशन के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को एनटीए जेईई मेन 2023 की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद मूल विवरण जैसे नाम, ईमेल पता, मोबाइल नंबर आदि प्रदान करके रजिस्टर करें।अब, मान्य क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें और जेईई मेन्स आवेदन पत्र 2023 भरें। इसके बाद विनिर्देशों के अनुसार प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें। अब अंत में, IIT JEE 2023 पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें। इसके बदा उसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

    बता दें कि NTA, NITs, IIITs और अन्य में ऑफर किए जाने वाले B.E/B.Tech पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जेईई मेंस (मुख्य पेपर 1) आयोजित करता है। यह जेईई एडवांस के लिए पात्रता परीक्षा भी है, जो आईआईटी में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।