Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Main 2022 Session 2: एनटीए एक बार फिर दे रहा है जेईई मेंस सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन का मौका, जानें नई डेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 12:41 PM (IST)

    JEE Main 2022 Session 2 स्टूडेंट्स ध्यान दें कि सत्र 2 के लिए जेईई मेंस पंजीकरण खत्म होने के बाद एनटीए आवेदन फॉर्म सुधार सुविधा शुरू करेगा। इसके तहत 9 जुलाई के बाद एनटीए जेईई मेंस फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया शुरू होगी। बता

    Hero Image
    एनटीए ने जेईई मेंस सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। JEE Main 2022 Session 2: एनटीए ने जेईई मेंस सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस सेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर लिंक एक्टिव कर दिया है। इसके तहत, जो भी छात्र-छात्राएं इस सेशन के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 09 जुलाई, 2022 है। स्टूडेंट्स ध्यान रखें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। एनटीए ने इस संबंध में आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके अनुसार, अगर किसी उम्मीदवार जेईई मेंस एग्जाम से जुड़ी कोई समस्या है या फिर प्रश्न हैं तो वे, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 011-40759000/011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही jeemain@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट्स ध्यान दें कि, सत्र 2 के लिए जेईई मेंस पंजीकरण खत्म होने के बाद, एनटीए आवेदन फॉर्म सुधार सुविधा शुरू करेगा। इसके तहत, 9 जुलाई के बाद एनटीए जेईई मेंस फॉर्म में करेक्शन प्रक्रिया शुरू होगी। बता दें कि जेईई मेंस सत्र 2 की परीक्षा 21 जुलाई, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 जुलाई है। 

    How to fill the JEE Main application form 2022: जेईई मेंस सेशन 2 के लिए ऑनलाइन ऐसे करें आवेदन

    जेईई मेंस सेशन 2 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले एनटीए जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट - jeemain.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद, जेईई (मेन) 2022 के सत्र 2 पंजीकरण के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें। अब व्यक्तिगत विवरण के साथ जेईई मेन पंजीकरण पूरा करें। जेईई मेन के आवेदन फॉर्म को भरने के लिए लॉग इन करें। संचार विवरण, शैक्षिक योग्यता और अन्य जानकारी दर्ज करें।

    विनिर्देशों के अनुसार फोटोग्राफ और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को अपलोड करें। जेईई आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करें। सभी विवरणों को क्रॉस चेक करें और आवेदन पत्र जमा करें।

    comedy show banner
    comedy show banner