Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced Topper List 2023: हैदराबाद जोन से बीसी रेड्डी ने जेईई एडवांस में टॉप, यहां देखें टॉपर्स की लिस्ट

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 18 Jun 2023 01:20 PM (IST)

    JEE Advanced Result आईआईटी गुवाहाटी की ओर से कुछ ही देर में जेईई एडवांस का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित कर दिया जायेगा। रिजल्ट घोषित होने के के साथ ही ऑल इंडिया रैंक एवं कैटेगरी वाइज रैंकर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी।

    Hero Image
    JEE Advanced Topper List 2023: जेईई एडवांस 2023 टॉपर्स की लिस्ट यहां से प्राप्त करें।

    JEE Advanced Result 2023: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गुवाहाटी की ओर आज सुबह 10 बजे आईआईटी जेईई का रिजल्ट ऑनलाइन माध्यम से घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट आईआईटी गुवाहाटी की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर घोषित गया है जहां से आप अपने नतीजे चेक कर सकते हैं। JEE Advanced Result देखने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करना होगा। जेईई एडवांस रिजल्ट घोषित होने के साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी घोषित की कर दी गयी है। IIT Guwahati की ओर से टॉपर्स की लिस्ट ऑल इंडिया रैंक एवं कैटेगरी के अनुसार जारी गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced Topper List 2023: हैदराबाद जोन सेबीसी रेड्डी ने किया टॉप

    जेईई एडवांस का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस वर्ष हैदराबाद जोन से बीसी रेड्डी ने टॉप किया है। उन्होंने 360 में से 341 अंक प्राप्त कर AIR 1 प्राप्त की है। इसी के साथ आईआईटी गुवाहाटी की ओर से महिला टॉपर की घोषणा भी कर दी गयी है। आपको बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2023 की महिला टॉपर भी हैदराबाद जोन से हैं। नयकांती नागा भाव्या श्री को इस साल महिला टॉपर घोषित किया गया है। उन्होंने 298/360 स्कोर हासिल किया है।  

    जेईई एडवांस टॉप-10 टॉपर लिस्ट 2023 

    • बीसी रेड्डी: ऑल इंडिया रैंक 1
    • रमेश सूर्य थेजा: ऑल इंडिया रैंक 2
    • ऋषि कालरा: ऑल इंडिया रैंक 3
    • राघव गोयल: ऑल इंडिया रैंक 4
    • अडगडा वेंकट शिवराम: ऑल इंडिया रैंक 5
    • प्रभव खंडेलवाल: ऑल इंडिया रैंक 6
    • बिकीना अभिनव चौधरी: ऑल इंडिया रैंक 7
    • मलय केडिया: ऑल इंडिया रैंक 8
    • नागिरेड्डी बालाजी: ऑल इंडिया रैंक 9
    • यक्कंती पानी वेंकट: ऑल इंडिया रैंक 10

    JEE Advanced 2023: रिजल्ट के साथ फाइनल आंसर की भी होगी जारी

    आईआईटी गुवाहाटी की ओर से रिजल्ट जारी होने के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जा सकती है। जिन उम्मीदवारों ने प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति दर्ज करवाई थी वे ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि फाइनल आंसर की पर किसी भी प्रकार से आपत्ति दर्ज नहीं की सकेगी। फाइनल आंसर की अंतिम एवं सर्वमान्य होगी।

    यह भी पढ़ें- JEE Advanced Result 2023: जेईई एडवांस रिजल्ट jeeadv.ac.in पर घोषित, ये रहा डायरेक्ट लिंक 

    comedy show banner
    comedy show banner