Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced Result 2019: महाराष्‍ट्र के कार्तिकेय गुप्‍ता रहे 2019 के टॉपर, देखें टॉपर्स की लिस्‍ट

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 16 Jun 2019 09:19 AM (IST)

    JEE Advanced Result 2019 में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप किया है। JEE Advanced की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट 4 PM से देखा जा सकता है।

    JEE Advanced Result 2019: महाराष्‍ट्र के कार्तिकेय गुप्‍ता रहे 2019 के टॉपर, देखें टॉपर्स की लिस्‍ट

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। JEE Advanced Result 2019 आईआईटी रुड़की ने जेईई एडवांस 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी जेईई की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट व रैंक डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराष्ट्र के कार्तिकेय गुप्ता चंद्रेश ने JEE Main 2019 में 100 NTA स्कोर प्राप्त किया है। JEE Mains exam में उनकी रैंक 18 थी। उन्‍होंने कुल 370 नंबर में 346 नंबर हासिल किया। इलाहाबाद के हिमांशु सिंह ने ऑल इंडिया सेकेंड रैकिंग हासिल की है। दिल्‍ली के अर्चित बुबना ने ऑल इंडिया थर्ड रैकिंग हासिल की है।

    ये हैं जोन वाइज टॉपर्स लिस्‍ट 

    IIT Bombay : कार्तिकेय चंद्रेश गुप्‍ता 
    IIT Delhi : हिंमाशु गौरव सिंह 
    IIT Guwahati : प्रदीप्‍ता पराग बोरा 
    IIT Kanpur : ध्रुव अरोड़ा 
    IIT Kharagpur : गुड़पट्टी अनिकेत 
    IIT Hyderabad : आकाश रेड्डी गिलेला
    IIT Roorkee : जयेश सिंगला 

    जानें कार्तिकेय के बारे में 
    कार्तिकेय गुप्ता महाराष्ट्र के चंद्रपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 17 साल हैं। कार्तिकेय के पिता चंद्रेश गुप्ता पेपर इंडस्ट्री में मैनेजर हैं, जबकि मां पूनम गुप्ता गृहणी हैं। कार्तिकेय के बड़े भाई कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम में बीटेक पढ़ाई भारतीय विद्या भवन सरदार टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट, मुंबई से कर रहे हैं। ज्ञात हो कि उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में भी 100 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर ऑल इंडिया 18वीं रैंक हासिल की थी। आज उनकी कड़ी मेहनत का नतीजा ही जो उन्होंने जेईई एडवांस परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है।

    अब छात्र काउंसिलिंग के लिए अप्लाई कर सकेंगे। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के काउंसिलिंग के आधार पर ही तय होगा कि किस छात्र को किस कोर्स और किस तकनीकी संस्थान (आईआईटी, एनआईटी आदि) में एडमिशन मिलेगा। परीक्षा 27 मई को ऑनलाइन मोड में देश के 155 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास होंगे, वह देश भर के प्रतिष्ठित 23 IIT संस्थानों की 11279 सीटों पर एडमिशन ले सकेंगे।

    2019 के JEE Advanced के रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

    - ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
    -होमपेज पर JEE Advanced 2019 Result Link पर क्लिक करें।
    -लॉग इन में आवश्‍यक डिटेल भरें।
    - आपकी स्‍क्रीन पर JEE Advanced 2019 का रिजल्‍ट दिखाई देगा।
    - रिजल्‍ट को डाउनलेाड करें और उसका प्रिंटआउट निकालें।

    कब होगी काउंसलिंग

    जेईई एडवांस 2019 के लिए काउंसलिंग और सीट आवंटन की प्रक्रिया 19 जून, 2019 से शुरू होकर 17 जुलाई, 2019 तक चलेगी। जेईई एडवांस 2019 में उम्मीदवारों द्वारा हासिल किए गए रैंक सभी 23 प्रतिभागी आईआईटी द्वारा ग्रेजुएशन स्तर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए स्वीकार किए जाते हैं।

    आईआईटी जेईई एडवांस 2019 के रिजल्‍ट के आधार पर राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम टेक्नोलॉजी, रायबरेली (RGIPT), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बंगलुरु (IISc), इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ स्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी (IIST), छह इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च ( आईआईएसईआर) में प्रवेश के लिए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।  

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप