JEE Advanced Admit Card 2025: जेईई एडवांस एडमिट कार्ड यहां से करें डाउनलोड, 18 मई को आयोजित होगी परीक्षा
जेईई एडवांस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं। स्टूडेंट्स तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें की परीक्षा का आयोजन 18 मई को दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट सुबह 9 एवं दूसरी शिफ्ट अपरान्ह 2 बजकर 30 मिनट से शुरू होगी।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। जेईई एडवांस्ड 2025 प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के एडमिट कार्ड 12 मई को सुबह 10 बजे डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गए हैं। प्रवेश पत्र ऑनलाइन माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध करवाए गए हैं। JEE Advanced 2025 Admit Card लिंक एक्टिव होने के बाद अब परीक्षार्थी वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
संस्थान द्वारा जारी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा का आयोजन रविवार 18 मई 2025 को करवाया जायेगा। परीक्षा 3-3 घंटे की 2 शिफ्ट में आयोजित की जानी है। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपन्न होगी। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए स्टूडेंट्स अपने प्रवेश पत्र (JEE Advanced Admit Card 2025) आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की स्टेप्स
- जेईई एडवांस एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।
- वेबसाइट के होम पेज पर Quick Links में Admit Card Download बटन पर क्लिक करें।
- अब आपको लॉग इन डिटेल आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके सबमिट करना है।
- इसके बाद स्क्रीन पर प्रवेश पत्र ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल सकते हैं।
अभ्यर्थी ध्यान रखें कि वे परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र की प्रति के साथ वैलिड पहचान पत्र (आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, स्कूल/ कॉलेज आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस में से एक) अनिवार्य रूप से साथ लेकर जाएं। बिना प्रवेश पत्र और आईडी कार्ड के आपको परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
ये चीजें रहेंगी परीक्षा में बैन
परीक्षा के दिन अभ्यर्थी अपने साथ स्मार्ट या डिजिटल वॉच, पेजर, मोबाइल फोन, लॉग टेबल, ब्लूटूथ डिवाइस, पाउच, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, पर्स और हैंडबैग जैसी वस्तुएं लेकर न जाएं। इन चीजों के पाए जाने पर आपके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।