JEE Advanced 2025 Result OUT: जेईई एडवांस एग्जामिनेशन रिजल्ट जारी, यहां से डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
आईआईटी कानपुर की ओर से जेईई एडवांस एग्जामिनेशन रिजल्ट एवं फाइनल आंसर की आज यानी 2 जून को जारी कर दी गई ह। स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने के बाद अब ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करके चेक कर सकते हैं। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 5 जून 2025 को आयोजित किया जायेगा। AAT 2025 रिजल्ट 8 जून को घोषित होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज यानी 2 जून 2025 जारी कर दिया गया है। नतीजे ऑनलाइन माध्यम से आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी किये गए हैं जहां से स्टूडेंट्स लॉग इन डिटेल दर्ज करके परिणाम चेक चेक कर सकते हैं।
नतीजों के साथ फाइनल आंसर की उपलब्ध
आईआईटी कानपुर की ओर से रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी कर दी गई है। सभी परीक्षार्थियों को बता दें कि JEE Advanced Final Answer Key 2025 अंतिम एवं सर्वमान्य होगी। इस पर किसी भी प्रकार से ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मौका नहीं दिया जायेगा।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- जेईई एडवांस रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर JEE (Advanced) 2025 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपको लॉग इन क्रेडेंशियल दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- इसके बाद आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
JEE (Advanced) 2025 Final Answer Keys- Paper 1---पेपर 2 लिंक
महत्वपूर्ण डेट्स
रिजल्ट जारी होने के साथ ही कल से Architecture Aptitude Test (AAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी जो 3 जून शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। Joint Seat Allocation (JoSAA) 2025 प्रॉसेस 3 जून शाम 5 बजे से स्टार्ट होगी। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक 5 जून 2025 तक संपन्न करवाया जायेगा। एग्जाम का रिजल्ट 8 जून सायं 5 बजे जारी किया जायेगा।

जेईई एडवांस का आयोजन आयोजन रविवार 18 मई 2025 को करवाया गया था। परीक्षा 3-3 घंटे की 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपन्न हुई। एग्जाम संपन्न होने के बाद प्रोविजनल आंसर की 25 मई को जारी की गई थी जिस पर 27 मई 2025 तक फीडबैक दर्ज करने का मौका दिया गया था। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए नंबर +91-512-6792600 पर संपर्क कर सकते हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।