Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced 2025: जेईई एडवांस क्वेश्चन पेपर-1 व 2 डाउनलोड के लिए उपलब्ध, यहां से डाउनलोड करें PDF

    Updated: Mon, 19 May 2025 11:47 AM (IST)

    आईआईटी कानपुर की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट पर JEE (Advanced) 2025 Question Papers 1 व 2 (English Hindi) डाउनलोड के लिए जारी कर दिए गए हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र तुरंत ही प्रश्न पत्र वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं और अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान करके अपने प्रदर्शन को आंक सकते हैं।

    Hero Image
    JEE Advanced Question Paper 1 and 2 यहां से करें डाउनलोड।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर (IIT Kanpur) की ओर से जेईई एडवांस्ड 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 18 मई 2025 को करवाया गया। इसके बाद अब आईआईटी कानपुर की ओर से आज यानी 19 मई को दोनों ही पेपर (क्वेश्चन पेपर 1 एवं 2) डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गये हैं। परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स तुरंत ही Paper 1 and Paper 2 ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों ही पेपर हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में अलग-अलग जारी किये गए हैं। आप नीचे दिए PDF लिंक पर डायरेक्ट क्लिक करके हिंदी या अंग्रेजी के क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

    JEE (Advanced) 2025 Question Papers

    रिस्पॉन्स शीट 22 मई एवं आंसर की 26 मई को होगी जारी

    आईआईटी कानपुर की ओर से छात्रों की कॉपी 22 मई को जारी की जाएगी। इसके बाद 26 मई को स्टूडेंट्स के लिए प्रोविजनल आंसर की डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवाई जाएगी। सभी छात्र आंसर की से अपने प्रश्न उत्तरों का मिलान कर सकेंगे। अगर वे किसी उत्तर से संतुष्ट नहीं होंगे तो 26 मई सुबह 10 बजे से लेकर 27 मई शाम 5 बजे तक उस पर फीडबैक/ कमेंट कर सकेंगे। फाइनल आंसर की 2 जून को जारी की जाएगी।

    रिजल्ट 2 जून को होगा घोषित

    जेईई एडवांस का आयोजन आयोजन रविवार 18 मई 2025 को करवाया गया था। परीक्षा 3-3 घंटे की 2 शिफ्ट में आयोजित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपन्न हुई। इस परीक्षा में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स का रिजल्ट 2 जून 2025 सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा। संयुक्त सीट आवंटन (JoSAA) 2025 प्रक्रिया की संभावित शुरुआत 3 जून 2025 से हो सकती है और आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट 5 जून को संभावित है। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें -  NEET UG 2025 Answer Key: नीट यूजी प्रोविजनल आंसर की जल्द हो सकती है जारी, तय तिथियों में ऑब्जेक्शन दर्ज करने का मिलेगा मौका