Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JEE Advanced 2021: जेईई एडवांस परीक्षा सम्पन्न, जानें रिस्पॉन्स शीट, ‘आंसर की’ और रिजल्ट की तिथियां

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 04 Oct 2021 09:30 AM (IST)

    JEE Advanced 2021 जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के आयोजन के बाद इसके नतीजों की घोषणा आईआईटी खड़गपुर द्वारा की जानी है। इसके अंतर्गत उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट 5 अक्टूबर और प्रोविजिनल ‘आंसर की’ को 10 अक्टूबर को जारी की जानी है।

    Hero Image
    आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ और रिजल्ट की घोषणा 15 अक्टूबर को की जानी है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JEE Advanced 2021: देश भर के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में विभिन्न यूजी कोर्सेस में शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान दाखिले के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस 2021 का आयोजन रविवार, 3 अक्टूबर 2021 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। परीक्षा तीन-तीन घंटों की दो पालियों में आयोजित की गयी, जो कि सुबह 9 बजे और दोपहर 2.30 बजे शरू हुईं थीं। जहां सुबह की पाली में आयोजित पेपर 1 परीक्षा को उम्मीदवारों ने कठिन माना, विशेषतौर पर मैथ के सेक्शन को, तो वहीं दूसरी ओर दोपहर की पाली के पेपर 2 को उम्मीदवारों ने पेपर 1 की तुलना में मॉडरेट कठिनाई के स्तर का माना। हालांकि, दूसरा पेपर पहले की तुलना में लेंदी उम्मीदवारों ने माना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिस्पॉन्स शीट, ‘आंसर की’ और रिजल्ट की तिथियां

    जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के आयोजन के बाद इसके नतीजों की घोषणा आईआईटी खड़गपुर द्वारा की जानी है। इसके अंतर्गत संस्थान द्वारा सबसे पहले उम्मीदवारों के द्वारा दोनो पेपरों के अटेम्प्ट की गयी रिस्पॉन्स शीट की कॉपी कल, 5 अक्टूबर 2021 को शाम 5 बजे से डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये जाएंगे। उम्मीदवार अपने जेईई एडवांस 2021 रिस्पॉन्स शीट की कॉपी परीक्षा पोर्टल, jeeadv.ac.in पर लॉग-इन करके डाउनलोड कर पाएंगे। इसके बाद, संस्थान द्वारा जेईई एडवांस 2021 परीक्षा के ऑफिशियल लेकिन प्रोविजिनल ‘आंसर की’ को रविवार, 10 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। इसके साथ ही, उम्मीदवारों को प्रोविजिनल ‘आंसर की’ को लेकर आपत्तियों को दर्ज कराने का अवसर दिया जाएगा, जिसकी आखिरी तारीख 11 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक निर्धारित है। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद आईआईटी खड़गपुर द्वारा जेईई एडवांस 2021 परीक्षा की फाइनल ‘आंसर की’ 15 अक्टूबर 2021 को जारी की जाएगी। इसी के साथ, संस्थान द्वारा जेईई एडवांस 2021 रिजल्ट की भी घोषणा 15 अक्टूबर को ही कर दी जाएगी।