JEE Advanced 2019: महिला टॉपर शबनम सहाय हैं भरतनाट्य डांसर और प्यानो वादिका, जानें कैसे करती हैं पढ़ाई
JEE Advanced exam result 2019 जेईई एडवांस्ड की महिला और गुजरात टॉपर शबनम सहाय भरतनाट्य डांसर और प्यानो वादिका हैं।
अहमदाबाद, जेएनएन। JEE Advanced exam result 2019: जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इसमें सबसे दिलचस्प हैं परीक्षा के टॉपर। हर कोई JEE Advanced exam के टॉपर्स के बारे में जानना चाहते हैं ताकि परीक्षा में तैयारी के बारे में उनसे कुछ उपयोगी टिप्स मिल सके। जेईई एडवांस्ड की महिला और गुजरात टॉपर भरतनाट्य डांसर और प्यानो वादिका हैं। यह जानने में दिलचस्प लगता है, लेकिन यह सच है कि टॉपर ऐसे ही हैं।
स्टेज पर किया था शास्त्रीय नृत्य का प्रदर्शन
जेईई एडवांस्ड की महिला टॉपर अहमदाबाद, गुजरात की रहने वाली हैं। उनका नाम शबनम सहाय है और वह भरतनाट्य डांसर और प्यानो वादिका हैं। टॉपर की रुचियां उन्हें और दिलचस्प बनाती हैं। शबनम ने JEE Advanced exam 2019 ने ऑल इंडिया में 10 वीं रैकिंग हासिल की है। उसने न केवल परीक्षा में चमत्कार किया बल्कि उसने हाल में अपना 'अरंगग्राम' भी किया है। 'अरंगग्राम' भारतीय शास्त्रीय नृत्य और संगीत की पूर्व छात्रा का पहला प्रदर्शन है। महिला टॉपर कला ओर पढ़ाई दोनों को बराबर महत्व देती हैं।
भरतनाट्यम और प्यानो का लेती हूं आनंद
मीडिया से बातचीत उन्होंने बताया कि मैं सांइस को प्यार करती हूं। क्लॉस 12 के विषय के रूप में रसायन विज्ञान, गणित और जीव विज्ञान शामिल था। मैंने12 वीं में 95% अंक हासिल किया था। मैं खाली समय में रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करती हूं। मैं भरतनाट्यम की प्रैक्टिस करती हूं और प्यानो बजाती हूं। मैं उनका आनंद लेती हूं और मैं उनके लिए passionate (भावुक) हूं। लेकिन उनमें अपना करियर चुनने के लिए मैं खुद पर बोझ नहीं बनाना चाहती हूं।
जेईई की परीक्षा में उन्होंने 372 में से 308 अंक हासिल किया था। उन्होंने बताया कि गणित में 100 अंक और भौतिक विज्ञान व रसायन विज्ञान में 104 अंक हासिल किए। अच्छा करने पर उनका परिवार खुश है। उनके पिता IIM में प्रोफेसर हैं और उनकी माँ पेशे से आर्किटेक्ट हैं। शबनम अपनी सफलता के लिए अपने माता-पिता को क्रेडिट देती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।