Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंटरप्रेन्योरशिप स्किल, स्टार्टअप के लिए हब है Jaipuria, पूर्व छात्र को Shark Tank India में मिला बड़ा निवेश

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 06:59 PM (IST)

    एंटरप्रेन्योरशिप में शिक्षा प्राप्त करने से छात्रों को क्रिटिकल थिंकिंग क्रिएटिविटी और रिस्क लेने की क्षमता जैसे महत्वपूर्ण स्किल्स सीखने में मदद मिलत ...और पढ़ें

    Hero Image
    एंटरप्रेन्योरशिप स्किल, स्टार्टअप के लिए हब है Jaipuria, पूर्व छात्र को Shark Tank India में मिला बड़ा निवेश

    भारत में स्टार्टअप कल्चर तेजी से बढ़ रहा है और करियर विकल्प के रूप में एंटरप्रेन्योरशिप को स्वीकार जा रहा है, साथ ही सरकार भी स्टार्टअप इंडिया प्रोग्राम के माध्यम से इसे सपोर्ट कर रही है और फाइनेंशियल व रेगुलेटरी असिस्टेंट प्रदान कर रही है। इसके पीछे का मकसद युवाओं में इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप के लिए अनुकूल माहौल को पैदा करना है। हालांकि, यहां मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट की भूमिका अहम हो जाती है, क्योंकि छात्रों में एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट व लीडरशिप स्किल विकसित करना उन्हीं की प्राथमिक जिम्मेदारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     

    जयपुरिया के पूर्व छात्र मयंक को मिला शार्क टैंक इंडिया से निवेश

    Jaipuria Institute of Management जैसा बड़ा शैक्षणिक संस्थान इस क्षेत्र में छात्रों की काफी मदद कर रहा है। इसे जयपुरिया के पूर्व छात्र मयंक सिसोदिया (बैच 2008-10) की सफलता से समझा जा सकता है, जो Honest Home Company के CEO हैं और जिन्हें हाल ही में सोनी टीवी के बिजनेस रियलिटी शो ‘शार्क टैंक इंडिया’ में CarDekho के को-फाउंडर अमित जैन से एक करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ। मयंक सिसोदिया की उपलब्धि यह दिखाती है कि संस्थान का समर्पण छात्रों को आगे रखना है और इनोवेशन व क्रिएटिविटी को प्रोत्साहित करना है। शार्क टैंक पर मेरी सफलता जयपुरिया लखनऊ में सीखे गए वैल्युएबल लेसन में निहित है। कैंपस ने न केवल मुझे ज्ञान प्रदान किया, बल्कि मेरे अंदर एंटरप्रेन्योरियल माइंडसेट पैदा की, जिसने मेरी अब तक की यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।" - मयंक सिसौदिया (PGDM 2008-10 बैच)

    इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप की संस्कृति को बढ़ावा

    बता दें कि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ ने अपने छात्रों के बीच एंटरप्रेन्योरियल की भावना को बढ़ाने के लिए खास जगह बनाई है। इनका अपना एंटरप्रेन्योरशिप सेल है, जो छात्रों के बीच इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम करता है। इन्होंने Experiential Learning through Campus Venture' नाम से एक पहल की शुरुआत की है, जहां चुने हुए छात्र अपनी टीम बनाकर बिजनेस को ऑपरेट करना सीखते हैं। इसके अलावा ‘Entrepreneur Memoir' सीरीज भी चलाई जाती है, जहां सफल स्टार्टअप फाउंडर्स और एंटरप्रेन्योर्स को छात्रों के साथ अपना एक्सपीरियंस साझा करने के लिए आमंत्रित किया जाता है। इससे छात्रों को एंटरप्रेन्योरशिप में आने वाली चुनौतियों को समझने के लिए वास्तविक जानकारी मिलती है।

    “जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ एक शैक्षणिक संस्थान से कहीं अधिक है, यह महत्वाकांक्षी एंटरप्रेन्योर्स के लिए एक लॉन्च पैड है। ‘स्टार्टअप कोच' प्रोग्राम, लाइव प्रोजेक्ट और इंटर्नशिप जैसी पहल के साथ संस्थान बिजनेस लीडर्स की अगली पीढ़ी को तैयार कर रहा है। इसके अलावा एनुअल एंटरप्रेन्योरशिप वीक और संस्थान की इनोवेशन काउंसिल में सदस्यता यह दिखाती है कि संस्थान छात्रों के बीच इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।- कविता पाठक, डायरेक्टर जयपुरिया  इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट

    करिकुलम में एंटरप्रेन्योरशिप को शामिल किया गया

    संस्थान जो कोर्स ऑफर करता है उसके करिकुलम में एंटरप्रेन्योरशिप को शामिल किया गया है, जैसे “डिजाइन थिंकिंग कोर्स जो छात्रों को ह्यूमन सेंट्रिक, प्रॉब्लम-सॉल्विंग प्रोसेस के साथ सशक्त करता है। द ऑनेस्ट होम कंपनी, इंफ्रा मंत्रा प्राइवेट लिमिटेड और लिबास -ई - लखनऊ जैसे स्टार्टअप की सफलता की कहानियां एंटरप्रेन्योरियल टैलेंट को उजागर करने के बारे में बताती है।

    एंटरप्रेन्योरशिप में शिक्षा प्राप्त करने से छात्रों को क्रिटिकल थिंकिंग, क्रिएटिविटी और रिस्क लेने की क्षमता जैसे महत्वपूर्ण स्किल्स सीखने में मदद मिलती है। इसके अलावा, संस्थान लीडरशिप स्किल्स, एथिकल रिस्पांसिबिलिटी और सोशल अकाउंटेबिलिटी को भी बढ़ावा देता है, जिससे छात्र बदलाव के सिपाही और जिम्मेदार नागरिक बन पाते हैं। स्टार्टअप वेंचर से परे जयपुरिया MBA ग्रेजुएट्स में बिजनेस इकोसिस्टम की गहरी समझ पैदा करता है। यह न केवल छात्रों के एंटरप्रेन्योरियल स्किल्स को विकसित करता है, बल्कि प्लेसमेंट के दौरान बेहतर प्रोफाइल हासिल करने के लिए जॉब मार्केट के लिए तैयार भी करता है।

    “जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ में इनक्यूबेशन सेंटर को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी स्टार्टअप नीति 2020 के तहत मान्यता प्राप्त है। यह टेक, एडू टेक, AIML, AR/VR और हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्टअप को सहायता प्रदान करता है। यह सेंटर प्रभावशाली तरीके से काम कर रहा है और विभिन्न सेक्टर के हिसाब से स्टार्टअप को नर्चर करता है। डॉ. ज्योति दीवान, चेयरपर्सन-सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरशिप एंड फैमिली बिजनेस, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ

    देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों में जयपुरिया के छात्रों का प्लेसमेंट

    जयपुरिया इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स के बीच एंटरप्रेन्योरशिप स्किल डेवलप करने के साथ-साथ उन्हें देश-दुनिया की बड़ी कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त करने के लिए भी तैयार किया जाता है। हाल के प्लेसमेंट सीजन में एक्सेंचर, जेनपैक्ट, इवैल्यूसर्व, एसएंडपी ग्लोबल, बोस्टन एनालिटिक्स, पीडब्ल्यूसी, डेलॉय और केपीएमजी जैसी रिसर्च और कंसस्टिंग कंपनियों में जयपुरिया के स्टूडेंट्स को रिक्रूट किया गया। इंस्टीट्यूट के ग्रेजुएट्स ने स्पेंड एनालिटिक्स, ऑपरेशन, सप्लाई चेन, HR, रिसर्च, साइबर सिक्युरिटी, आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग जैसे कई क्षेत्रों में प्रतिष्ठित पोजिशन हासिल किए हैं।

    जयपुरिया के सभी कैंपस की शानदार रैंकिंग

    उत्कृष्टता के प्रति लगातार प्रतिबद्धता जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की रैंकिंग में भी दिखाई देती है। इसके सभी चार कैंपस- लखनऊ, नोएडा, जयपुर और इंदौर ने नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) 2023 में शानदार रैंक हासिल किए हैं।

    यदि आप भी उन स्टूडेंट्स में से हैं जो एक सफल कॉरपोरेट प्रोफेशनल या एक सफल एंटरप्रेन्योर बनने का सपना देख रहे हैं, तो जयपुरिया इंस्टीट्यूट आपके लिए न्यू-एज स्किल्स सीखने का सही स्थान है। नए सत्र में प्रवेश लेने वाले इच्छुक छात्रों के लिए यह एक शानदार अवसर है। एडमिशन से संबंधित विवरण के लिए कृपया www.jaipuria.ac.in पर क्लिक करें या फिर admissions@jaipuria.ac.in और कॉल नंबर +918800495724 पर संपर्क करें।

    Note:- यह आर्टिकल ब्रांड डेस्क द्वारा लिखा गया है।