Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jagran Josh Education Summit: शिक्षा के अहम मुद्दों पर होगी चर्चा, इस क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मिलेगा सम्मान, कल जुड़ें हमारे साथ

    Updated: Tue, 08 Apr 2025 12:38 PM (IST)

    शिक्षा के अहम मुद्दों पर होगी चर्चा के लिए Jagran Josh Education Summit का पांचवां संस्करण 9 अप्रैल 2025 यानी कल दिल्ली के द ललित होटल में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री सुकांत मजूमदार माननीय राज्य मंत्री शिक्षा एवं विकास उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (DoNER) भारत सरकार भाग लेंगे। इसमें कार्यक्रम के दौरान विभिन्न कैटेगरीज के तहत अवार्ड भी दिए जायेंगे।

    Hero Image
    Jagran Josh Education Summit कल होगा संपन्न।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारत में हम अपने विद्यार्थियों को किस तरह की शिक्षा देना चाहते हैं? यह सवाल अब लोगों के मन में गंभीरता से उठने लगा है। ग्लोबल कम्पटीशन बढ़ रहा है, टेक्नोलॉजी और मैन्युफैक्चरिंग में स्किल सेट्स की मांग तेजी से बदल रही है — ऐसे में सवाल यह है कि हमारा एजुकेशन सिस्टम इंडस्ट्री की इन जरूरतों को कैसे पूरा करेगा? और भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा में कैसे खुद को आगे ले जाएगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगर हमें भारत का भविष्य उज्ज्वल बनाना है, तो शुरुआत बच्चों की शिक्षा और उनकी ट्रेनिंग से करनी होगी। लेकिन क्या हमारे स्कूल इसके लिए तैयार हैं? क्या स्कूलों का इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतर हुआ है? क्या उन्हें नई टेक्नोलॉजी से अपग्रेड किया गया है? क्या हमारे स्कूलों में शिक्षकों की ट्रेनिंग में काम किया गया है? ये कुछ जरूरी सवाल हैं जिन पर चर्चा होनी चाहिए। Jagran Josh Education Summit में शिक्षा से जुड़े ऐसे ही कई मुद्दों पर एक्सपर्ट्स के बीच गंभीर मंथन होता है। इसका पांचवां संस्करण 9 अप्रैल 2025, यानी कल, दिल्ली के द ललित होटल में आयोजित किया जाएगा।

    Jagran Josh Education Summit & Awards 2025 इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्री सुकांत मजूमदार, माननीय राज्य मंत्री, शिक्षा एवं विकास, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र (DoNER), भारत सरकार आमंत्रित हैं। Tech4Good और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) से जुड़ी थीम के साथ, इस संस्करण में नई अवार्ड कैटेगरीज पेश की गई हैं, जो शिक्षा में टेक्नोलॉजी की परिवर्तनकारी भूमिका को पहचान देती हैं।

    अवार्ड्स की श्रेणियां

    A. एजुकेशनल लीडर्स

    • आउटस्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर

    B. एजुकेटर्स

    • बेस्ट इन्कॉरपोरेशन ऑफ एनईपी 2020 रिकमेंडेशन
    • बेस्ट इनिशिएटिव (मेंटल हेल्थ)
    • मोस्ट इनोवेटिव टीचिंग मेथड
    • मोस्ट इनोवेटिव यूज़ ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
    • बेस्ट इनिशिएटिव (कम्युनिटी सर्विस)

    C. स्टूडेंट्स

    • मोस्ट इनोवेटिव यूज़ ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
    • मोस्ट इनोवेटिव यूज ऑफ रोबोटिक्स
    • मोस्ट इनोवेटिव एजुकेशनल प्रोजेक्ट
    • मोस्ट सोशल-रेलेवेंट इनिशिएटिव
    • मोस्ट प्रोमिसिंग टैलेंट

    D. स्पेशल अवार्ड

    E. जजेस चॉइस अवार्ड

    अगर आप शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत हैं या फिर अपने इनोवेशन से इस क्षेत्र में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं — तो यह समिट आपके लिए है। यहां आपको मिलेगा विज़नरी लीडर्स, पॉलिसी मेकर्स, और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से जुड़ने का शानदार अवसर। तो जुड़िए हमारे साथ — कल और बनिए शिक्षा में बदलाव के इस सफर का हिस्सा - इवेंट से ऑनलाइन जुड़ने के लिए क्लिक करें - https://education-awards.jagranjosh.com/