Jagran Josh Education Awards 2022 सीजन 2 में एजुकेशनल लीडर्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आज किया जाएगा सम्मानित
यह दूसरी बार है जब जागरण जोश शिक्षा से संबंधित लोगों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित कर रहा है। इससे पहले 2021 में कोरोना काल के दौरान जागरण जोश ने एजुकेशन अवॉर्ड का सफल आयोजन किया था।

देश में कुछ वर्ग और शख्सियतें हैं, जो शिक्षा और उसके महत्व को जन-जन तक पहुंचाने और उसे बेहतर बनाने के लिए काम कर रहे हैं। देश के ऐसे ही एजुकेशनल लीडर्स, टीचर्स और स्टूडेंट्स को आज ‘दी ललित होटल’ में Jagran Josh Education Awards 2022 से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि इस समारोह के एसोसिएट स्पॉन्सर्स Redmi और SOPHOS हैं, जबकि ट्रैवल पार्टनर AirAsia, नेटवर्किंग पार्टनर Koo, रिटेल पार्टनर Croma है।
यह दूसरी बार है जब जागरण जोश शिक्षा से संबंधित लोगों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित कर रहा है। इससे पहले 2021 में कोरोना काल के दौरान जागरण जोश ने एजुकेशन अवॉर्ड का सफल आयोजन किया था। ऐसे समय में जब ऑनलाइन शिक्षा 'न्यू नॉर्मल' हो गई है, Jagran Josh Education Awards 2022 का सीजन 2 शिक्षा में असाधारण काम को मान्यता देकर इस विरासत को आगे ले जाने काम कर रहा है।
भारत में शिक्षा एक ऐसा क्षेत्र है जहां अभी भी बहुत ज्यादा काम करने की जरूरत है। इंटरनेट के इस दौर में छात्रों को अपने विषय के अलावा दूसरे क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिला है, तो वहीं शिक्षक भी लर्निंग की अलग-अलग विधि अपनाकार शिक्षा को इनोवेटिव और दिलचस्प बना रहे हैं। इस प्रयास में शिक्षक की कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षा मिले, तो वहीं छात्र की इच्छा है कि वो अपने कोर्स के मुताबिक शिक्षा ग्रहण करके अपने सपने को पूरा करें।
अवॉर्ड की कैटेगरी और सब- कैटेगरी
1. एजुकेशनल लीडर्स- आउटस्टैंडिंग एजुकेशनल लीडर
2. एजुकेटर्स- मोस्ट इनोवेटिव टीचिंग मेथड, मोस्ट इनोवेटिव यूज ऑफ सर्विस एंड टेक्नोलॉजी, बेस्ट इनोवेटिव (फॉर ग्रासरूट सर्विस) , बेस्ट इनिशिएटिव (फॉर मेंटल हेल्थ अवेयरनेस), बेस्ट इनिशिएटिव (फॉर चिल्ड्रेन विद स्पेशल नीड), बेस्ट इनिशिएटिव (यूजिंग सोशल मीडिया), बेस्ट इनिशिएटिव (एडुटेनमेंट- मेकिंग लर्निंग फन)।
3. स्टूडेंट्स- मोस्ट इनिशिएटिव एजुकेशनल प्रोजेक्ट, मोस्ट क्रिएटिव यूज ऑफ सोशल मीडिया, बेस्ट यूज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्टुडेंट एम्बास्डर (पॉप्यूलर चॉइस), मोस्ट सोशियली-रेलेवेंट इनिशिएटिव, मोस्ट क्रिएटिव ऑनलाइन इनिशिएटिव, मोस्ट प्रॉमिसिंग लिटरेरी टैलेंट।
4. स्पेशल अवॉर्ड (स्टूडेंट्स)
5. स्पेशल अवॉर्ड (यूनिवर्सिटी)
6. एडिटर्स चॉइस अवॉर्ड
आज शाम 6 बजे लाइव समारोह से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://bit.ly/JoshEducationAwards
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।