Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC Date Sheet 2025: झारखंड बोर्ड क्लास 8th, 9th एग्जाम के लिए नया टाइम टेबल जारी, जानें किन डेट्स में आयोजित होंगी परीक्षाएं

    Updated: Mon, 03 Mar 2025 11:47 AM (IST)

    झारखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 8वीं एवं 9वीं की परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। डेटशीट के अनुसार क्लास 8th एग्जाम 10 मार्च को एवं क्लास 9th एग्जाम 11 एवं 12 मार्च 2025 को संपन्न करवाया जायेगा। 9वीं क्लास के लिए एडमिट कार्ड 5 मार्च को उपलब्ध होंगे। 8वीं कक्षा के स्टूडेंट्स अपने पुराने एडमिट कार्ड का उपयोग करके परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

    Hero Image
    JAC 8th 9th Time Table 2025 यहां से करें चेक।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड अधिविद्य परिषद् रांची (JAC) की ओर से कक्षा 8वीं और 9वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए नया टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। नई डेटशीट के अनुसार कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 8 मार्च 2025 को करवाया जायेगा वहीं क्लास 9th की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 एवं 12 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन डेट्स में करना होगा आंतरिक मूल्यांकन

    डेटशीट में स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन के लिए भी डेट्स की घोषणा कर दी गई है। इसके अनुसार सभी स्कूलों को दोनों ही कक्षाओं के लिए आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की प्रविष्टि 18 मार्च से 30 मार्च 2025 तक परिषद् की वेबसाइट के "एग्जाम फॉर्म पोर्टल" सेक्शन से ऑनलाइन कर सकेंगे।

    दो शिफ्ट में आयोजित होगा एग्जाम

    आपको बता दें कि दोनों ही क्लास के लिए परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में करवाया जायेगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से लेकर सायं 5:15 तक संपन्न करवाई जाएगी।

    क्लास 8th के लिए न्यू एग्जाम शेड्यूल

    कक्षा 8 की परीक्षा का आयोजन एक ही दिन केवल 10 मार्च 2025 को करवाया जायेगा।

    • पहली शिफ्ट: पेपर 1- हिंदी, अंग्रेजी एवं अतिरिक्त भाषा विषय में से कोई एक
    • दूसरी शिफ्ट: पेपर 2- गणित विज्ञान तथा सामाजिक विज्ञान

    क्लास 9th बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल

    परीक्षा तिथि विषय (पहली शिफ्ट) विषय (दूसरी शिफ्ट)
    11 मार्च 2025 पेपर 1- हिंदी A, हिंदी B, एवं अंग्रेजी पेपर 2- मैथमेटिक्स तथा साइंस
    12 मार्च 2025 पेपर 1- सोशल साइंस एवं अतिरिक्त भाषा विषय में से कोई एक --------

      

     कक्षा 9th के स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड 5 मार्च को होंगे जारी

    आपको बता दें कि कक्षा 9वीं की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए एडमिट कार्ड 5 मार्च 2025 को डाउनलोड के लिए जारी कर दिए जाएंगे। स्कूल 5 मार्च को पर्षद की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in के "एग्जाम फॉर्म पोर्टल" सेक्शन से डाउनलोड करके सभी छात्रों को उपलब्ध करवा दें। कक्षा 8वीं की परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स पहले जारी किये जा चुके एडमिट कार्ड का उपयोग करके ही परीक्षा में बैठ सकते हैं। एग्जाम से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए स्टूडेंट्स सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- Exam Preparation Tips: एग्जाम के समय पीएम मोदी द्वारा कही इन बातों की बांध ले गांठ, बोर्ड परीक्षा में करेंगे टॉप