JAC Board Practical Exam 2021: झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आज से, 21 दिन तक चलेगें एग्जाम
JAC Board Exam Date Sheet 2021 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रैक्टिकल एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 27 अप्रैल 2021 तक किया जाना है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। JAC Board Practical Exam 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के कार्यक्रम के अंतर्गत प्रैक्टिकल एग्जाम आज से शुरू हो रहे हैं। झारखण्ड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 6 अप्रैल से 27 अप्रैल 2021 तक आयोजित कराने की घोषणा की थी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन सम्बन्धित स्कूलों द्वारा किया जाना है। वर्तमान में फिर से बढ़ी रही कोरोना महामारी के मद्देनजर झारखण्ड बोर्ड सेकेंड्री और इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जाम 2021 को 21 दिनों में ही पूरा करने के निर्देश काउंसिल द्वारा दिये गये थे। झारखण्ड बोर्ड के निर्देशों के अनुसार, कोरोना महामारी के मद्देनजर एक दिन में अधिकतम 15 स्टूडेंट्स को ही प्रैक्टिकल के लिए बुलाया जाना है।
4 मई से होंगी मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षाएं
इससे पहले झारखण्ड बोर्ड द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सेकेंड्री और इंटरमीडिएट कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 21 मई 2021 तक आयोजित की जाएंगी। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के अध्यक्ष डा. अरविंद प्रसाद ने पूर्व में जानकारी दी थी कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं में लगभग 7.5 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। माध्यमिक कक्षा की परीक्षाएं सुबह की पाली में 9.45 बजे से दोपहर 1 बजे तक और इंटरमीडिएट कक्षाओं की परीक्षाएं निर्धारित तिथियों पर दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। जहां, माध्यमिक की परीक्षाएं 4 मई से वाणिज्य और गृह विज्ञान से शुरू होंगी और 21 मई को विज्ञान विषय के साथ समाप्त होंगी, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षाएं 4 मई को वोकेशनल के साथ आरंभ होंगी और 21 मई को बॉयोलॉजी, बिजनेस मैथमेटिक्स और होम साइंस से साथ समाप्त होंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।