Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 9th Result 2025 Declared: झारखंड बोर्ड 9वीं क्लास का रिजल्ट जारी, 98.69% स्टूडेंट्स पास, 10th 12th का परिणाम जल्द

    झारखंड बोर्ड की ओर से कक्षा 9वीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 एवं 12 मार्च को करवाया गया था जिसके बाद अब JAC की ओर से नतीजों की घोषणा कर दी गई है। स्टूडेंट्स या उनके अभिभावक बोर्ड की ऑफिशियल साइट या इस पेज पर दिए लिंक से नतीजे चेक कर सकते हैं। 10वीं एवं 12वीं क्लास का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जाने वाला है।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 15 May 2025 11:25 AM (IST)
    Hero Image
    JAC 9th Result 2025 यहां से करें चेक। 10th 12th के नतीजे जल्द।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से कक्षा 9वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बोर्ड एग्जाम में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स या उनके माता-पिता तुरंत ही बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.jacresults.com पर जाकर या रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करके नतीजे चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आपकी सहूलियत के लिए इस पेज पर भी रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दिया गया है जिस पर सीधे क्लिक करके मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड की जा सकती है। इस वर्ष 9वीं कक्षा में 98.69 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मार्कशीट में दर्ज होगी ये डिटेल

    छात्रों को बता दें कि मार्कशीट में नाम, रोल नंबर, रोल कोड, पिता और माता का नाम, विषय के अनुसार प्राप्त अंक, पूर्णांक, ग्रेड, पास या फेल होने की स्थिति आदि दर्ज होगा।

    इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

    • झारखंड बोर्ड 9th रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
    • होम पेज पर Results of Class IX Annual Examination - 2025 पर क्लिक करें।
    • अब रोल कोड, रोल नंबर एवं दिया गया कैप्चा कोड भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

    Jharkhand Board 9th Class Result 2025 Link

    रिजल्ट डाटा

    इस वर्ष झारखंड बोर्ड 9th क्लास का रिजल्ट 98.69 फीसदी रहा है। परीक्षा का आयोजन 11 और 12 मार्च 2025 को करवाया गया था जिसमें 4,71,428 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से कुल 4,65,277 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं, जबकि 6056 अनुत्तीर्ण रहे हैं और 95 स्टूडेंट्स का परिणाम लंबित है।

    जो छात्र बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए हैं या प्राप्त अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे कक्षा 9 के लिए बोर्ड द्वारा आयोजित विशेष परीक्षा/ कम्पार्टमेंट एग्जाम में पुनः शामिल हो सकते हैं।

    10th 12th का रिजल्ट इसी वीक हो सकता है जारी

    9th क्लास का रिजल्ट जारी होने के बाद 10वीं एवं 12वीं क्लास का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है। रिजल्ट जारी होते ही सभी स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके नतीजे चेक कर पाएंगे।

    यह भी पढ़ें- JAC 10th 12th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड रिजल्ट इसी वीक जारी होने की उम्मीद, ऑफिशियल डेट का इंतजार कभी भी हो सकता है खत्म