JAC 12th Result 2025: झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, नतीजों के साथ स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची की ओर से इस सप्ताह में कभी भी जारी किया जा सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले 1 या 2 दिनों में 12वीं कक्षा के घोषित कर दिए जायेंगे। हालांकि बोर्ड की ओर से अभी तक ऑफिशियल डेट एवं समय की घोषणा नहीं की गई है। रिजल्ट के साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट भी जारी होगी।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड 12th क्लास की परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से लेकर 4 मार्च 2025 तक करवाया गया था जिसमें 3,44,822 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। अब इन सभी स्टूडेंट्स एवं उनके अभिभावकों को रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो अगले दो तीन दिनों में कभी भी खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वीक में रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी।
रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी जिसके बाद नतीजों का डायरेक्ट लिंक jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर एक्टिव हो जायेगा। इसके बाद स्टूडेंट्स रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करके परिणाम चेक कर सकेंगे। वेबसाइट के साथ ही डिजिलॉकर एप और पोर्टल से भी मार्कशीट डाउनलोड की जा सकेगी।
रिजल्ट के साथ स्ट्रीम वाइज टॉपर्स लिस्ट भी होगी जारी
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट जारी होने के साथ ही टॉपर्स लिस्ट भी जारी की जाएगी। टॉपर्स लिस्ट स्ट्रीम वाइज (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) की अलग-अलग साझा की जाएगी। जो छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।
रिजल्ट चेक करने की स्टेप्स
- झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर छात्रों को रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- अब रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।
एसएमएस से भी चेक कर सकेंगे नतीजे
ऐसे छात्र व अभिभावक जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है वे भी स्वयं ही रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी भी कैफे पर जाकर पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है। आप रिजल्ट जारी होने पर कीपैड मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 12th<स्पेस> रोल नंबर <स्पेस>, रोल कोड लिखकर 562630 पर भेज दें। इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स डिजिटल कॉपी वेबसाइट से डाउनलोड कर पाएंगे। ओरिजिनल मार्कशीट नतीजे जारी होने के कुछ दिन बाद आपके स्कूल से प्राप्त होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।