JAC 12th Result 2025 Date: झारखंड बोर्ड इंटर रिजल्ट इस डेट तक हो सकता है जारी, SMS एवं वेबसाइट से चेक कर सकेंगे नतीजे
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से Jharkhand Board 12th Result 30 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। बोर्ड की ओर से आधिकारिक रिजल्ट डेट की जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर दी जाएगी। झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट जारी होने के बाद सभी स्टूडेंट्स स्ट्रीम वाइज परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही एसएमएस के माध्यम से भी चेक कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड की ओर से सत्र 2024-25 इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक करवाया गया था। बोर्ड एग्जाम में 350138 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अब इन सभी स्टूडेंट्स के साथ ही उनके अभिभावकों को भी रिजल्ट का इंतजार है ताकी वे ग्रेजुएशन में एडमिशन के लिए तैयारी कर सकें।
छात्रों एवं अभिभावकों की जानकारी के लिए बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा Jharkhand Board 12th Result 2025 30 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड की ओर से ऑफिशियल डिटेल साझा किये जाने का इंतजार है।
स्ट्रीम वाइज होगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट
छात्रों की जानकारी के लिए बता दें कि JAC की ओर से इंटरमीडिएट का रिजल्ट स्ट्रीम वाइज- आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स का अलग-अलग जारी होगा। रिजल्ट का लिंक भी स्ट्रीम वाइज वेबसाइट jacresults.com, jac.jharkhand.gov.in एवं jharresults.nic.in पर एक्टिव होगा। नतीजे जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर पाएंगे।
रिजल्ट चेक करने के मुख्यबिंदु
- स्टेप 1: झारखंड बोर्ड 12th रिजल्ट 2025 जारी होते ही आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- स्टेप 2: इसके बाद रिजल्ट के एक्टिव लिंक (स्ट्रीम के अनुसार) पर क्लिक करना होगा।
- स्टेप 3: अब आपको रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करके सबमिट करना होगा।
- स्टेप्स 4: इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड करने के साथ ही इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे।
रिजल्ट चेक करने के लिए इन डिटेल्स की होगी जारी
झारखंड बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करना होगा। इसलिए अगर आप रोल नंबर या रोल कोड भूल गये हैं तो एडमिट कार्ड ढूंढ़कर अभी से अपने पास रख लें जिससे आपको रिजल्ट चेक करने में किसी बीच प्रकार की समस्या न हो।
फेल होने पर स्टूडेंट्स करें ये काम
ऐसे छात्र जिनको लग रहा है कि वे एक या दो विषयों में कम अंक प्राप्त करेंगे और फेल हो जायेंगे तो उन्हें परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे छात्र अभी से उन विषयों की तैयारी शुरू कर दें। बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी होने के बाद कम्पार्टमेंट/ विशेष परीक्षा का आयोजन किया जायेगा जिसमें शामिल होकर आप इसी वर्ष परीक्षा पास कर सकते हैं और अपना साल खराब होने से बचा सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।