Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JAC 10th Result 2025: झारखंड बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट कभी भी हो सकता है जारी, 4.21 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म

    JAC Board 10th Result 2025 की घोषणा जल्द ही की जा सकती है। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स एवं उनके माता पिता ऑफिशियल वेबसाइट या एसएमएस के जरिये रिजल्ट चेक कर सकेंगे। आपको बता दें कि इस वर्ष 10th बोर्ड एग्जाम का आयोजन 11 फरवरी से लेकर 4 मार्च 2025 करवाया गया था जिसमें 4 लाख 21 हजार से अधिक छात्रों ने परीक्षा दी थी।

    By Amit Yadav Edited By: Amit Yadav Updated: Thu, 01 May 2025 09:48 AM (IST)
    Hero Image
    JAC 10th Result 2025 जल्द आने की उम्मीद।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से इस सप्ताह के अंत तक Jharkhand Board 10th Result 2025 घोषित किया जा सकता है। हालांकि, अभी तक इस बारे में बोर्ड की ओर से आधिकारिक डिटेल साझा नहीं की गई है। लेकिन, ऐसी उम्मीद है की जल्द ही बोर्ड नोटिफिकेशन जारी कर रिजल्ट जारी होने को लेकर डेट एवं टाइम की औपचारिक घोषणा कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    4.21 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा में हुए थे शामिल

    इस वर्ष झारखंड बोर्ड से दोनों ही कक्षाओं को मिलाकर 777500 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड एग्जाम में भाग लिया था। इसमें से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 4,21,67 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। अब इन सभी स्टूडेंट्स के साथ ही उनके माता-पिता को नतीजे जारी होने का इंतजार है को कभी भी खत्म हो सकता है। रिजल्ट के साथ ही बोर्ड की ओर से टॉपर्स के नामों की घोषणा भी की जाएगी। जो स्टूडेंट्स राज्यभर में टॉप करेंगे उनको राज्य सरकार की ओर से सम्मानित किया जायेगा।

    इन वेबसाइट पर रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक होगा एक्टिव

    झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जायेगा। नतीजों की घोषणा होते ही लिंक jac.jharkhand.gov.in, jharresults.nic.in और jacresults.com पर एक्टिव होगा।

    कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

    जैक बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद स्टूडेंट्स ऊपर दी गई किसी भी साइट पर जाकर रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके रिजल्ट की जांच कर सकेंगे और साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।

    ऐसे अभिभावक या स्टूडेंट्स जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है वे कीपैड मोबाइल से SMS के जरिये भी रिजल्ट प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए आपको मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 10th या JAC 12th<स्पेस> रोल नंबर <स्पेस>, रोल कोड लिखकर 562630 पर भेजना होगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।

    10वीं के बाद जारी होगा 12वीं कक्षा का रिजल्ट

    झारखंड बोर्ड की ओर से पहले 10th क्लास का रिजल्ट जारी किया जायेगा। दसवीं के नतीजे जारी होने के बाद JAC Jharkhand Board 12th Result 2025 की घोषणा करेगा।

    यह भी पढ़ें -  Jharkhand Board Result 2025: झारखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट इन डेट्स के बीच हो सकता है जारी, पेपर लीक के चलते हुई नतीजों में देरी