Move to Jagran APP

jacresults.com, Jharkhand JAC 10th Result 2020: 10वीं रिजल्ट इस लिंक से देखें, 75 फीसदी सफल, इस बार भी छात्र रहे आगे

jacresults.com Jharkhand JAC Class 10th Result 2020झारखण्ड 10वीं नतीजों में 75.01 फीसदी छात्र सफल। छात्र एक बार फिर छात्राओं से आगे रहे।

By Rishi SonwalEdited By: Published: Wed, 08 Jul 2020 09:03 AM (IST)Updated: Wed, 08 Jul 2020 02:32 PM (IST)
jacresults.com, Jharkhand JAC 10th Result 2020: 10वीं रिजल्ट इस लिंक से देखें, 75 फीसदी सफल, इस बार भी छात्र रहे आगे

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Jharkhand JAC Class 10th Result Live Updates: झारखण्ड बोर्ड यानि कि झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (जेएसी) ने राज्य के विद्यालयों में 10वीं की परीक्षाओं के परिणामों की ऑधिकारिक रुप से घोषणा कर दी है। झारखण्ड बोर्ड के नतीजों की घोषणा बोर्ड अध्‍यक्ष डॉ अरविंद कुमार सिंह और झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा की गयी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 10वीं बोर्ड टॉपर्स के नाम और रिजल्ट से सम्बन्धित आकड़ें जारी किये गये। इसके अऩुसार 10वीं में 75.01 फीसदी छात्र सफल घोषित किये गये हैं। झारखण्ड बोर्ड 10वीं की नतीजों में छात्र इस वर्ष भी आगे रहे हैं।

loksabha election banner

साथ ही, झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (जेएसी) की मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजे देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in पर विजिट करना होगा। साथ ही, छात्र अपने नतीजे चेक करने के लिए ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर और जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी विजिट कर सकते हैं। छात्रों को इन वेबसाइट्स पर अपना परिणाम देखने के लिए अपना रोल नबंर भरकर सबमिट करना होगा। इससे पहले झारखण्ड बोर्ड द्वारा राज्य मे स्थित विभिन्न सम्बद्ध विद्यालयों में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परिणामों की घोषणा आज किये जाने की जानकारी पहले ही दी गयी थी। झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (जेएसी) के चेयरमैन ने जानकारी दी थी कि जेएसी मैट्रिक रिजल्ट 2020 की घोषणा इसी सप्ताह में की जानी है।

Jharkhand JAC Class 10 Result 2020 Live Updates @ 02.30 PM: छात्र एक बार फिर आगे

झारखण्ड बोर्ड 10वीं की नतीजों में छात्र इस वर्ष भी आगे रहे हैं। झारखण्ड बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 में कुल 180532 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिसमें से 137003 (75.88%) छात्र सफल घोषित किये गये हैं। वहीं, इस बार की परीक्षा में 204612 छात्रां सम्मिलित हुईं थीं, जिसमें से 151925 (74.25%) छात्राएं सफल घोषित की गयी हैं। पिछले वर्ष भी छात्र छात्राओं से आगे रहे थे।

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक - 1

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक – 2

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 जागरणजोश डॉट कॉम पर पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

Jharkhand JAC Class 10 Result 2020 Live Updates @ 01.55 PM: 75.01 फीसदी छात्र सफल

झारखण्ड एकेडेमिक काउंसिल (जेएसी) ने 10वीं के एग्जाम्स के रिजल्ट ऑधिकारिक रुप से घोषित कर दिये हैं। झारखण्ड बोर्ड के नतीजों के लिए जारी आकड़ों के अऩुसार 10वीं में 75.01 फीसदी छात्र सफल घोषित किये गये हैं। परीक्षा के लिए कुल 387695 छात्रों ने फॉर्म भरे थे और 385144 छात्र सम्मिलित हुए थे। जबकि 288928 छात्र सफल घोषित किये गये हैं। इसमें से 148051 छात्र प्रथम श्रेँणी में, 124036 छात्र द्वीतीय श्रेणी और 16841 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं।

Jharkhand JAC Class 10 Result 2020 Live Updates @ 01.40 PM: प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ मिनटों में

झारखण्ड बोर्ड की 10वीं की परीक्षाओं के परिणामों की ऑधिकारिक घोषणा, टॉपर्स के नाम और आकड़ें जारी करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस कुछ ही मिनटों में होने जा रही है। छात्र जल्द ही जेएसी 10वीं रिजल्ट 2020 के टॉप स्कोरर के बारे में जान पाएंगे।

jacresults.com, Jharkhand JAC 10th Result 2020 Live Updates @ 01.30 PM: इन साइट्स पर देखें परिणाम

झारखण्ड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं के परिणाम देखने के लिए छात्रों को आफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in के साथ -साथ ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर और जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर विजिट करना चाहिए। इन सभी साइट्स के लिए डायरेक्ट  लिंक नीचे दिया गया है।

jacresults.com, Jharkhand JAC Class 10th Result 2020 Live Updates @ 01.15 PM: एडमिट कार्ड से ही देखें रोल नंबर

झारखण्ड बोर्ड ने 10वीं की परीक्षाओं के परिणामों को देखने के लिए छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए एडमिट कार्ड से रोल नंबर देख कर ही करना चाहिए, ताकि रिजल्ट एक ही प्रयास में दिख पाए और किसी प्रकार की दुव

jacresults.com, Jharkhand JAC Class 10th Result 2020 Live Updates @ 01.00 AM: निकाल कर रखें एडमिट कार्ड

झारखण्ड बोर्ड ने इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजे 01.45 बजे घोषित किये जाएंगे। राज्य बोर्ड की 10वीं की परीक्षों में सम्मिलित छात्र अपना परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in या ऑफिशियल रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर या जागरणजोश डॉट कॉम (jagranjosh.com) पर भी चेक कर पाएंगे। परिणाम चेक करने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर निर्धारित पेज पर भरकर सबमिट करना होगा। इसके बाद छात्र अपना रिजल्ट एवं स्कोर कार्ड देख पाएंगे।

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक - 1

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक – 2

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 जागरणजोश डॉट कॉम पर पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक

Jharkhand Board 10th Result 2020 Live Updates @ 12.50 PM: निकाल कर रखें एडमिट कार्ड

झारखण्ड बोर्ड 10 मिनट बाद इस वर्ष की मैट्रिक परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर देगा। ऐसे में छात्रों को अपने परिणाम ऑनलाइन देखने के अपना एडमिट कार्ड निकाल कर रखना चाहिए क्योंकि कई बार छात्र हड़बड़ी में गलत रोल नंबर दर्ज कर देते हैं और परिणाम दिखाई न पड़ने पर निराश हो जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लि अपने एडमिट कार्ड को रिजल्ट चेक करते समय सामने रखें ताकि एक ही प्रयास में रिजल्ट देख सकें।

JAC Class 10th Result 2020 Live Updates @ 12.32 PM: सप्लीमेंट्री परीक्षा तिथि आज हो सकते हैं घोषित

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षाओं के नतीजे कुछ ही मिनटों में उपलब्ध करा देगा। जिन छात्रों के मार्क्स कम आते हैं या वे अपने किसी विषय के अंकों के संतुष्ट नहीं होते हैं वे सप्लीमेंट्री परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। झारखण्ड बोर्ड द्वारा आज परिणामों की घोषणा के साथ-साथ सप्लीमेंट्री एग्जाम की डेट भी घोषित की जा सकती है।

Jharkhand Board Class 10th Result 2020 Live Updates @ 12.07 PM: पास होने के लिए जरूरी इतने मार्क्स

झारखण्ड बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्रों को अपने परिणाम बस एक घंटे में उपलब्ध करा दिये जाएंगे। ऐसे छात्रों को ध्यान देना चाहिए उन्हें उत्तीर्ण घोषित किये जाने के लिए प्रत्येक विषय में निर्धारित न्यूनतम अंक 33 फीसदी प्राप्त होने चाहिए, जो कि सभी विषयों के साथ-साथ कुल प्राप्तांकों के योग में भी होना चाहिए।

Jharkhand Board Class 10th Result 2020 Live Updates @ 11.53 AM: कम मार्क्स या फेल होने पर भी हैं विकल्प

झारखण्ड बोर्ड थोड़ी ही देर में दोपहर 1 बजे मैट्रिक कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित करने जा रहा है। कई बार छात्र किसी विषय में कम नंबर आने या फेल घोषित किये जाने से निराश हो जाते हैं। ऐसे में छात्रों के लिए झारखण्ड बोर्ड ने विकल्प उपलब्ध कराये हैं। सबसे पहले ये छात्र अपनी उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद छात्र झारखण्ड बोर्ड द्वारा रिजल्ट की घोषणा के कुछ दिनों बाद उपलब्ध कराये जाने वाले इंप्रूवमेंट या कंपार्टमेंट परीक्षा का फॉर्म भर सकते हैं।

JAC Class 10th Result 2020 Live Updates @ 11.28 AM: रिजल्ट चेक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

झारखण्ड बोर्ड द्वारा आज दोपहर 1 बजे घोषित किये जाने वाले बोर्ड परीक्षा परिणामों को चेक करते समय कुछ बातों की ध्यान रखना आवश्यक होता है। इनमें से सबसे आवश्यक है कि नतीजे ऑनलाइन चेक करने से पूर्व अपने विवरणों, जैसे रोल नंबर आदि को पहले से निकाल कर रख लें। कई बार गलत रोल नंबर दर्ज कर देने पर परिणाम स्क्रीन पर उपलब्ध नहीं होता है, ऐसे में अनावश्यक रूप से परेशानी होती है। इस स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि छात्र अपना रोल नंबर सही-सही दर्ज करें ताकि एक कही प्रयास में परिणाम देख पाएं। साथ ही, छात्रों की सही वेबसाइट पर परिणाम देखना चाहिए, इसके लिए छात्र पहले से ही ऑफिशियल वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हैं।

Jharkhand JAC 10th Result 2020 Live Updates @ 10.30 AM: पिछले वर्ष 70 फीसदी हुए थे पास

झारखण्ड बोर्ड की पिछले वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में 70.77 फीसदी परीक्षार्थी सफल घोषित किये गये थे। इनमें से 72.99 फीसदी छात्र और 68.67 फीसदी छात्राएं थीं। इस मतलब है कि पिछले वर्ष छात्राओं की तुलना में छात्र अधिक सफल हुए थे। क्या इस बार भी छात्र आगे रहेंगे छात्राओं से, कुछ ही 2 घंटे बाद होने वाली घोषणा से पता चल जाएगा।

Jharkhand Class 10 Result 2020 Live Updates @ 10.16 AM: इन वेबसाइट्स को कर लें बुकमार्क

झारखण्ड बोर्ड कुछ ही घंटों में 10वीं कक्षा नतीजे घोषित कर देगा। परिणामों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी। साथ ही छात्रों की बड़ी संख्या को देखते हुए परिणाम अलग-अलग साइट्स पर जारी किये जाएंगे। ऐसे में छात्रों को इन वेबसाइट्स को बुकमार्क करके सेव कर लेना चाहिए ताकि रिजल्ट घोषित होने के बाद में अनावश्क देरी न हो। इन वेबसाइट्स में jac.jharkhand.gov.in, jacresults.com और jagranjosh.com शामिल हैं।

JAC Matric Result 2020 Live Updates @ 10.02 AM: फरवरी में हुई थी परीक्षाएं

झारखण्ड बोर्ड द्वारा राज्य के विद्यालयों कें 10वीं कक्षा के लिए फरवरी 2020 में आयोजित परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज दोपहर 1 बजे की जानी है। परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से 28 फरवरी 2020 के तक किया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड मैट्रिक परीक्षा 3.8 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जो कि आज अपने परिणामों की जांच ऑनलाइन कर पाएंगे।

JAC 10th Result 2020 Live Updates @ 9.50 AM: 1 बजे जारी होंगे परिणाम

झारखण्ड बोर्ड द्वारा कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की घोषणा आज दोपहर 1 बजे की जानी है। झारखण्ड मैट्रिक परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र अपना रिजल्ट और मार्कशीट कुछ ही घंटों के बाद ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक पाएंगे। इसलिए छात्रों को अपने जेएसी 10वीं रिजल्ट 2020 के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक - 1 (जल्द एक्टिव होगा)

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 ऑफिशियल वेबसाइट पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक – 2 (जल्द एक्टिव होगा)

झारखण्ड बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा परिणाम 2020 जागरणजोश डॉट कॉम पर पर देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (जल्द एक्टिव होगा)

 ऐसे देखें अपना झारखण्ड बोर्ड (जेएसी) 10वीं रिजल्ट 2020

छात्रों को अपना झारखण्ड बोर्ड (जेएसी) 10वीं रिजल्ट 2020 देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद इंपॉर्टेंट न्यूज या रीसेंट अनाउंसमेंट सेक्शन में दिये गये जेएसी एग्जाम 2020 रिजल्ट्स के लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां छात्रों को अपनी सम्बन्धित कक्षा (मैट्रिक) से सम्बन्धित लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद निर्धारित सेक्शन में मांगी गयी जानकारियों जैसे रोल नंबर आदि को भरकर सबमिट करना होगा। सबमिट करते ही छात्र अपना झारखण्ड बोर्ड (जेएसी) 10वीं रिजल्ट 2020 और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देख पाएंगे। इसके बाद छात्रों को अपने रिजल्ट एवं स्कोर कार्ड प्रिंट-आउट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.