JAC 10th 12th Result 2025: कब आएगा झारखंड बोर्ड मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट रिजल्ट, ये रही संभावित डेट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की ओर से 8वीं और 9वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद अब 10th एवं 12th रिजल्ट जारी होने की बारी है। नतीजे जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किये जायेंगे जिसके बाद स्टूडेंट्स एसएमएस के माध्यम से या वेबसाइट पर रोल कोड एवं रोल नंबर दर्ज करके परिणाम की जांच कर सकेंगे और मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर सकेंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखंड बोर्ड से इस वर्ष बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 11 फरवरी से लेकर 4 मार्च 2025 तक करवाया गया था। 10वीं कक्षा में 4,21,678 छात्र-छात्राओं ने वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 3,44,822 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। इन सभी छात्रों एवं उनके अभिभावकों को अब रिजल्ट जारी होने का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है। बोर्ड की ओर से 8th एवं 9th क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जिसके बाद अब उम्मीद है कि जल्द ही 10वीं एवं 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए जायेंगे।
रिजल्ट जारी होने की संभावित डेट्स
स्टूडेंट्स को बता दें कि झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट इस वीक या अगले सप्ताह की शुरुआत में जारी किया जायेगा। इसके अलावा 12वीं कक्षा का परिणाम मई माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड की ओर से अभी तक ऑफिशियल डेट एवं टाइम साझा नहीं किया गया है। जल्द ही बोर्ड इससे रिलेटेड सूचना प्रसारित करेगा।
रिजल्ट एसएमएस एवं वेबसाइट से किया जा सकेगा चेक
बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स SMS एवं वेबसाइट से नतीजों की जांच कर सकेंगे। एसमएस से रिजल्ट चेक करने के लिए मैसेज बॉक्स में जाकर Result <स्पेस> JAC 10th या JAC 12th रोल नंबर <स्पेस> रोल कोड लिखकर 562630 पर भेजना होगा। इसके बाद बोर्ड की ओर से कुछ देर बाद रिजल्ट भेज दिया जायेगा।
वेबसाइट से नतीजे चेक करने का तरीका
झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2025 प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होते ही स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in, jharresults.nic.in या jacresults.com पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही मार्कशीट की डिजिटल कॉपी डाउनलोड कर सकेंगे।
पिछले साल ऐसा रहा था रिजल्ट
पिछले साल झारखंड बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा के नतीजे 19 अप्रैल को जारी किया गया था वहीं 12वीं कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था। 10वीं कक्षा में 90.39 फीसदी स्टूडेंट्स और 12वीं में 85.48 प्रतिशत छात्र छात्राएं पास हुए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।