JAC 10th, 12th Exam Date 2021: मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा की डेट आगे बढ़ाने की तैयारी, पढ़ें पूरी जानकारी
JAC 10th 12th Exam Date 2021 झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखें बढ़ाई जाएंगी। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में मैट् ...और पढ़ें

JAC 10th, 12th Exam Date 2021: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा की तारीखें बढ़ाई जाएंगी। शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कक्षाओं के लिए 9 मार्च, 2021 से आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं अब अप्रैल माह में कराई जाने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य सरकार ने काउंसिल के निर्णय पर सवाल उठाया है और छात्र के हितों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की तारीख बढ़ाने का निर्देश दिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, परीक्षा की तिथि बढ़ाने और कार्यक्रम निर्धारित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा 9 मार्च से निर्धारित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा पर प्रश्न खड़े किए हैं। काउंसिल के अधिकारियों से सवाल उठाए गए हैं कि इतने कम समय में स्टूडेंट्स परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकेंगे? महामारी के कारण पहले से ही छात्रों की पढ़ाई बाधित हो चुकी है। ऐसे में निर्धारित समय पर परीक्षा आयोजित कराने से छात्रों के रिजल्ट पर भी असर पड़ सकता है। काउंसिल को सुझाव दिया गया है कि छात्रों को कम से कम मार्च तक तैयारी करने का समय दिया जाना चाहिए और अप्रैल में ही परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए।
इसके अलावा, विभिन्न स्कूलों ने भी तय तिथि पर परीक्षा आयोजित करने लेकर आशंका जाहिर की है। बता दें कि वर्तमान में हाई स्कूलों में 50 से 55 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति हो रही है। वहीं, परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ानी है, जिस पर अभी कार्य नहीं हुआ है। बता दें कि जैक द्वारा 9 मार्च से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित करने की घोषणा के बाद से शिक्षक संघों ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। शिक्षकों, छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों ने इसका विरोध किया था। हाईस्कूल के शिक्षक भी छात्रों के अच्छे रिजल्ट के लिए कम से कम एक माह का अतिरिक्त समय चाह रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।