Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सफल बनने के लिए IT और CS ही नहीं हैं जरूरी, इन इंजीनियरिंग कोर्स से भी बना सकते हैं भविष्य

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 03 Dec 2023 01:39 PM (IST)

    हमारे देश में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में ज्यादातर स्टूडेंट्स का सपना IT और CS लेने का होता है। छात्रों को इस क्षेत्र में भविष्य बेहतर नजर आता है। लेकिन आपको जानकारी के लिए बता दें की मैकेनिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग एयरोस्पेस इंजीनियरिंग केमिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जो किसी भी प्रकार से IT और CS से कमतर नहीं हैं।

    Hero Image
    Career in Engineering: IT और CS के अलावा इन इंजीनियरिंग कोर्स में बना सकते हैं करियर। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। हमारे देश में ज्यादातर स्टूडेंट्स और उनके अविभावकों का एक ही सपना होता है कि उनके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर आदि बनें। लेकिन इसमें भी सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग को चुनते हैं। मैथ्स विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए भागते हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंट्रेस एग्जाम में भाग लेने के बाद सभी चाहते हैं कि वे IT और CS से इंजीनियरिंग कर सकें लेकिन मेरिट के बाद उन्हें यह नहीं मिल पाता है ऐसे में छात्र उदास हो जाते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को बता दें कि IT और CS से इतर भी बहुत से इंजीनियरिंग कोर्स मौजूद हैं जिसमें प्रवेश लेकर आप इनकी बराबरी कर सकते हैं और अपनी काबिलियत के दम पर इनसे आएगी भी निकल सकते हैं। आप यहां से कुछ कोर्सेज की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

    मैकेनिकल इंजीनियरिंग

    मैकेनिकल इंजीनियरिंग कोर्स में छात्रों को मशीनों से जुड़ी जानकारी को पढ़ाया जाता है। इसमें मैकेनिक्स, थर्मोडायनमिक्स, रोबोटिक्स, मटेरियल साइंस के साथ अन्य चीजों का अध्ययन करवाया जाता है।

    (Image-freepik)

    केमिकल इंजीनियरिंग

    केमेस्ट्री में बेहतर और रुचि रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए केमिकल इंजीनियरिंग एक बेहतर मूव साबित हो सकता है। इस क्षेत्र में वे इंजीनियरिंग करके अपने बेहतर करियर का निर्माण कर सकते हैं। इसमें छात्रों को रसायन, ईंधन, खाद्य पदार्थों का उत्पादन और उसको कैसे उपयोग किया जाना है के रूप को विस्तृत रूप में पढ़ाया जाता है।

    बॉयोमेडिकल इंजीनियरिंग

    इस कोर्स में आपको सेहत और मेडिकल से जुड़ी मशीनरी के बारे में पढ़ाया जाता है। मेडिकल एक व्यापक क्षेत्र है इसलिए आप इसमें बायोलॉजी, मेडिसिन में उपयोग होने वाले उपकरणों की गहन जानकारी हासिल करके अपनी सुरक्षित भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

    इन सबके अलावा आप बेहद चर्चित इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एयरोस्पेस इंजीनियरिंग जैसे इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश ले सकते हैं। ये सभी कोर्सेज आपको IT और CS के बराबर ही अवसर प्रदान करने में सहायक होंगे।

    यह भी पढ़ें- Google Jobs: गूगल में इस प्रकार से प्राप्त कर सकते हैं जॉब, इन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से मिलेगी मदद