Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISRO रिमोट सेंसिंग और GIS में दे रहा फ्री सर्टिफिकेट, 3 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 05:12 PM (IST)

    ISRO Free Certificate Course 2023 भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की ब्रांच आईआईआरएस की ओर से फ्री सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करवाए गए हैं। अगर आप कुछ एक्सट्रा करिकुलर जोड़ना चाहते हैं तो फ्री में इसरो से सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं। सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए आपको 3 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद आपको स्टडी मटेरियल का एक्सेस प्रदान किया जायेगा।

    Hero Image
    ISRO offers free certificate course के लिए 3 नवंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन। (Image-freepik)

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ISRO offers free certificate course: ऐसे छात्र, पेशेवर या अन्य नौकरी पेशा वाले लोग जो अपनी एजुकेशन/ एक्सपीरियंस में एक्स्ट्रा करिकुलर जोड़ना चाहते हैं उनके लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक ब्रांच द इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग (IIRS) सुनहरा मौका लेकर आया है। इसरो ने ऐसा ही सर्टिफिकेट कोर्स- रिमोट सेंसिंग, जियोग्राफिकल इन्फॉर्मेशन सिस्टम (GIS), ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टरम को लॉन्च किए हैं जिससे आप कुछ नया सीख सकते हैं। इसरो की ओर से यह सर्टिफिकेट कोर्सेज बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध करवाए गए हैं। आपको केवल इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए तय तिथियों में रजिस्ट्रेशन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISRO Free Certificate Course 2023: इन डेट में कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

    इसरो द्वारा इस सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी इसमें शामिल होने के लिए 3 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

    आवेदन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद इस कोर्स के लिए 6 नवंबर से सेशन स्टार्ट कर दिए जायेंगे जो निर्धारित अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 तक जारी रहेंगे। इस कोर्स में आवेदन के लिए 10000 सीटें रिक्त हैं। प्राइवेट क्षेत्र में लिए अलग से 5 हजार सीटें उपलब्ध हैं। इन सबके अलावा नोडल सेंटर कोऑर्डिनेटर्स के लिए भी 25 सीटें रिक्त हैं।

    इस प्रकार से मिलेगा स्टडी मटेरियल

    रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को इसरो की ओर से एक ऐसा एक्सेस प्रदान किया जायेगा जिसमें अभ्यर्थी उस सर्टिफिकेट कोर्स से संबंधित पीडीएफ लेक्चर, रिकॉर्डेड वीडियोज लेक्चर ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर डेमोंस्ट्रेशन हैंडआउट्स प्रदान किये जायेंगे जिससे आप सर्टिफिकेट कोर्स के लिए अध्ययन कर सकते हैं।

    कोर्स कम्प्लीट होने के बाद इसरो देगा सर्टिफिकेट

    जो भी उम्मीदवार 70 प्रतिशत सेशन को कम्प्लीट कर लेंगे उनको इसरो की ओर से सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध करवा दिया जायेगा। इस सर्टिफिकेट कोर्स से आपको कुछ नयी जानकारी मिलेगी और इस सर्टिफिकेट कोर्स से आपको प्रोफेशनल क्षेत्र में भी फायदा मिल सकेगा।

    यह भी पढ़ें- How to Get a Job in IB: इंटेलिजेंस ब्यूरो में ऐसे प्राप्त कर सकते हैं जॉब, जानें क्या है पात्रता एवं मापदंड

    comedy show banner
    comedy show banner