Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IOB LBO Admit Card 2025: स्थानीय बैंक अधिकारी के एडमिट कार्ड जारी, 12 जुलाई को होगी परीक्षा

    आईओबी ने स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा 12 जुलाई को आयोजित कराई जाएगी। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने संबंधित दिशानिर्देश नीचे दिए गए हैं।

    By Neha Singh Edited By: Neha Singh Updated: Sat, 05 Jul 2025 06:45 PM (IST)
    Hero Image
    IOB LBO Admit Card 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की ओर से स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। अगर आपने भी इस परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया था, तो आप आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर जाकर तुरंत अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्थानीय बैंक अधिकारी (LBO) का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) की ओर से स्थानीय बैंक अधिकारी की भर्ती परीक्षा 12 जुलाई को देशभर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित कराई जाएगी। अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो आपको सलाह दी जाती है कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड पहले डाउनलोड कर लें, ताकि अंतिम समय में आपको कोई परेशानी न हों। बता दें, आईओबी की ओर से स्थानीय बैंक अधिकारी के 400 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

    IOB LBO Admit Card 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

    स्थानीय बैंक अधिकारी के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट iob.in पर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर "Recruitment" सेक्शन पर क्लिक करें।
    • इसके बाद IOB LBO Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
    • अब आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।
    • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    एडमिट कार्ड को ध्यान से पढ़ें

    परीक्षा में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपना नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि और समय की जांच ध्यानपूर्वक तरीके से कर लें। साथ ही परीक्षा वाले दिन एडमिट कार्ड व अपनी आईडी को ले जाना न भूलें, अन्यथा आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: UGC NET Answer Key 2025: जल्द ही जारी होगी प्रोविजनल आंसर-की, ऐसे कर सकेंगे चेक