Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    International Youth Day 2020: तो इसलिए मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, जानें इस दिन से जुड़े कुछ फैक्ट्स

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2020 10:43 AM (IST)

    International Youth Day 2020 आज यानी कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (International Youth Day 2020) को पूरी दुनिया भर में मनाया जा रहा है।

    International Youth Day 2020: तो इसलिए मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, जानें इस दिन से जुड़े कुछ फैक्ट्स

    International Youth Day 2020: आज यानी कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2020 (International Youth Day 2020) को पूरी दुनिया भर में मनाया जा रहा है। इस दिवस के संबंध में 17 दिसंबर 1999 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा यह फैसला लिया गया था कि 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा। इस दिन का मकसद है कि दुनिया भर के युवाओं के कार्यो की सराहना करना है। युवा किस तरह से दुनिया भर में हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं, इस विषय पर चर्चा करना होता है। इस मौके पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसमें यह चर्चा की जाती है कि देश और दुनिया में युवा किस तरह से अपनी अमिट छाप छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में आज का दिन भी सेलिब्रेट किया जा रहा है। हालांकि इस बार कोविड-19 संक्रमण फैलने की वजह से देश में यह दिन फीका है। लेकिन ऑनलाइन कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - संयुक्त राष्ट्र का यह इंटरनेशनल यूथ डे संयुक्त राष्ट्र के युवाओं के लिए एक समर्पित अवकाश है। यह दिन अलग-अलग तारीखों पर दुनिया भर के करीब 18 देश मनाते हैं।

    - विभिन्न देशों में युवा दिवस के उत्सव अलग-अलग होते हैं। कई देश शिक्षा और रोजगार जैसे मुद्दों पर युवा सम्मेलन आयोजित करते हैं। वहीं कुछ देश अन्य मुद्दों पर चर्चा करते हैं।

    -कई देशों में अन्य गतिविधियों में संगीत कार्यक्रम शामिल हैं। इसके साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं और परेड आयोजित की जाती हैं, जो जो युवा लोगों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करती हैं।

    यह है इस साल इंटरनेशनल यूथ डे की थीम

    हर साल की तरह इस साल भी संयुक्त राष्ट्र महासभा ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के पर एक थीम चुनी है। इस बार की थीम है, 'वैश्विक कार्य के लिए युवाओं की भागीदारी' (Youth Engagement for Global Action)। वहीं अगर राष्ट्रीय युवा दिवस की बात करें तो देश में स्वामी विवेकानंद के जन्मदिन पर 12 जनवरी, 2020 को राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता हैं। इस दिन को मनाने का निर्णय भारत सरकार ने 1984 में लिया था।