Indian Navy Agniveer: इंडियन नेवी एसएसआर-एमआर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 29 मार्च से होंगे स्टार्ट
इंडियन नेवी की ओर से अग्निवीर एसएसआर एवं एमआर पदों पर भर्ती निकाली गई है। नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च से शुरू की जाएगी जो निर्धारित अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगी। भर्ती के लिए पात्रता रखने वाले अभ्यर्थी तय तिथियों में केवल ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र भर सकेंगे अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन नेवी की ओर से अग्निवीर अग्निवीर एसएसआर एवं अग्निवीर एमआर (बैच 02/2025 और 02/2026) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो भी अभ्यर्थी इंडियन नेवी में शामिल होकर देशसेवा करना चाह रहे हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे 29 मार्च से ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन माध्यम से इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर ही भरा जा सकेगा। फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पात्रता की जांच अवश्य कर लें।
योग्यता एवं मापदंड
इंडियन नेवी अग्निवीर एमआर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाई स्कूल (10वीं) उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा एसएसआर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने मैथमेटिक्स, फिजिक्स एवं कंप्यूटर साइंस/ केमिस्ट्री/ बायोलॉजी में इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो।
उम्र सीमा
इस भर्ती में बैच 02/2025 के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी का जन्म 1 सितंबर 2004 एवं 29 फरवरी 2008 के बीच हुआ। SSR / MR बैच 01/2026 पदों पर आवेदन के लिए 1 फरवरी 2005 से 31 जुलाई 2008 के बीच और Agniveer SSR / MR 02/2026 Batch के लिए जन्म 01 जुलाई 2005 से 31 दिसंबर 2008 के बीच हुआ हो। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी नीचे दिए लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं।
- Agniveer SSR Notification 2025 (Batch 02/2025 & 02/2026)
- Agniveer MR Notification 2025 (Batch 02/2025 & 02/2026)
एप्लीकेशन प्रॉसेस
इस भर्ती में फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और इसके बाद लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल भरकर फॉर्म पूर्ण करना होगा। अंत में आपको निर्धारित शुल्क जमा करके पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है। ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किया जायेगा, अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।
कितना लगेगा शुल्क
इस भर्ती में शामिल होने के लिए सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 550 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से जमा किया जा सकता है। अभ्यर्थी फॉर्म भरने के साथ निर्धारित शुल्क का भुगतान अनिवार्य रूप से करें, बिना शुल्क जमा किये गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त हो जायेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।