Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Navy Admit Card 2020: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

    By Pooja SinghEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 05:39 PM (IST)

    Indian Navy Admit Card 2020 भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डआउनलोड कर सकते हैं।

    Indian Navy Admit Card 2020: जारी हुआ एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

    नई दिल्ली, जेएनएन। Indian Navy Admit Card 2020: इंडियन नेवी ने इनेट परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे उम्मीदवार जो इस परीक्षा में शामिल हुए थे वह आसानी से इस भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डआउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार 28 जनवरी से 8 फरवरी 2020 तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट पर अपने लॉगिन आइडी से उम्मीदवार अपना रिजल्ट देख पाने में समर्थ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     बता दें कि आइएनइटी परीक्षा के बाद 144 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 2022 में चयनित उम्मीदवारों को 14 हफ्तों की बेसिक ट्रेनिंग मुहैया कराई जाएगी। इससे पहले भारतीय नौसेना ने सीनियर सेकंडरी जैसे पद के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। इस परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी 2020 को को होगा।

    उम्मीदवार अपने भारतीय नौसेना एमआर नाविक एडमिट कार्ड पर भारतीय नौसेना एमआर परीक्षा के बारे में सभी विवरण देखने की सलाह दी जाती है। इन पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी। विज्ञान और गणित और सामान्य ज्ञान: दो वर्गों में विभाजित किए जाएंगे। जिसमें कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में 1 अंक होगा और परीक्षा पूरी करने के लिए आवंटित समय 30 मिनट है। भारतीय नौसेना एमआर परीक्षण का स्तर 10 वीं कक्षा का होगा।

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि प्रश्न पत्र में एक उम्मीदवार द्वारा चिह्नित प्रत्येक गलत उत्तर के लिए नकारात्मक अंकन होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए अंकों का एक चौथाई (0.25) काटा जाएगा भर्ती का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन की राज्यवार योग्यता के आधार पर होता है, जो शारीरिक दक्षता परीक्षा (PFT) और मेडिकल परीक्षाओं में फिटनेस के लिए योग्य होता है। भारतीय नौसेना ने 400 रिक्त पदों के लिए नाविक के रूप में नामांकन के लिए अविवाहित पुरुष से आवेदन आमंत्रित किए थे।