IIT Delhi Recruitment 2020:आईआईटी दिल्ली में इस पद पर नौकरी पाने का मौका, फटाफट करें आवेदन
IIT Delhi Recruitment 2020 आईआईटी दिल्ली ( Indian Institute of Technology IIT) में नौकरी का शानदार मौका है। संस्थान ने जूनियर असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन ...और पढ़ें

IIT Delhi Recruitment 2020: आईआईटी दिल्ली ( Indian Institute of Technology, IIT) में नौकरी का शानदार मौका है। संस्थान ने जूनियर असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन,नॉन-टेक्निकल (Junior Assistant Administration, Non-Technical)) के पद पर भर्तियां निकाली हैं। इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदक 27 नवंबर 2020 या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट iitd.ac.in पर ऑनलाइन मोड के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार बस इस बात का ध्यान रखें कि ऑनलाइन आवेदन करने के पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और उनके अनुरूप ही आवेदन करें, क्योंकि फॉर्म में कहीं कोई भी गड़बड़ी मिलती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।
ऑनलाइन अप्लीकेशन करने के लिए उम्मीदवार इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
IIT Delhi Recruitment 2020: इस तिथि का रखें ध्यान
ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 7 नवंबर, 2020
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 नवंबर, 2020
IIT Delhi Recruitment 2020: वैकेंसी डिटेल्स
आईआईटी दिल्ली जूनियर असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन,नॉन-टेक्निकल के कुल 18 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इसके मुताबिक यूआर- 4 पोस्ट, ईडब्लूएस- 5 पोस्ट, एससी- 2 पोस्ट, एसटी 3 पोस्ट, ओबीसी- 4 पोस्ट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
एजुकेशन क्वालिफिकेशन
किसी भी पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 55 फीसदी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों के पास एमएस वर्ल्ड, एक्सएल, पॉवर प्वाइंट की नॉलेज होनी चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये की कीमत चुकानी होगी। इसके अलावा अभ्यर्थी इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि आवेदन पत्र लास्ट डेट 27 नवंबर 2020 की शाम 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे।
ये होगी सैलरी
जूनियर असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेशन, नॉन-टेक्निकल की पोस्ट पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 21700- 69100 सैलरी दी जाएगी। इसके अलावा भर्ती से जुड़ा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर विजिट करना होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।