Indian Coast Guard Admit Card 2021: नाविक और यांत्रिक पदों की स्टेज 1 के लिए परीक्षा तिथि और शहर जारी, ऐसे करें चेक
Indian Coast Guard Admit Card 2021 जिन उम्मीदवारों ने 02/2021 बैच भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत नाविक (जनरल ड्यूटी) नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों के लिए आवेदन किया है वे अपने परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी आईसीजी के भर्ती पोर्टल joinindiancoastguard.gov.in से चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Coast Guard Admit Card 2021: रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तटरक्षक द्वारा नाविक और यांत्रिक पदों के लिए आयोजित की जाने वाली स्टेज 1 परीक्षा के लिए एग्जाम डेट और एग्जाम सिटी उम्मीदवारों के लिए जारी कर दिये हैं। जिन उम्मीदवारों ने इंडियन कोस्ट गार्ड (आईजीडी) में 02/2021 बैच भर्ती अधिसूचना के अंतर्गत नाविक (जनरल ड्यूटी), नाविक (डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक के पदों के लिए आवेदन किया है, वे अपने परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी आईसीजी के भर्ती पोर्टल, joinindiancoastguard.gov.in से चेक कर सकते हैं। बता दें कि इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा नाविक और यात्रिंक पदों की कुल 358 रिक्तियों के लिए स्टेज 1 परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
ऐसे करें चेक
भारतीय तटरक्षक नाविक, यांत्रिक स्टेज 1 परीक्षा की तिथि और शहर जानने के लिए उम्मीदवारों को भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही न्यूज/एनाउंसमेंट्स सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर ईमेल आईडी और पासवर्ड को के माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार अपने लिए आवंटित परीक्षा शहर और तिथि की जानकारी देख पाएंगे।
इस लिंक से जानें परीक्षा तिथि और शहर
एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले
इंडियन कोस्ट गार्ड द्वारा नाविक/यांत्रिक 02/2021 बैच भर्ती की स्टेज 1 परीक्षा से सम्बन्धित अपडेट के अनुसार उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र अपने लिए आवंटित परीक्षा तिथि से तीन दिन पूर्व डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों भारतीय तटरक्षक के भर्ती पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
स्टेज 1 परीक्षा
नाविक/यांत्रिक 02/2021 बैच भर्ती अधिसूचना के अनुसार स्टेज 1 परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा होगी। परीक्षा में पदों के लिए अनुसार अलग-अलग सेक्शन में विभिन्न विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन 1 की परीक्षा सभी पदों के लिए अनिवार्य होगी, जिसमें मैथ, साइंस, अंग्रेजी, रीजनिंग और जीके से सम्बन्धित प्रश्न होंगे। सेक्शन 1 की परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 30 अंक प्राप्त होने अनिवार्य हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।