Indian Army TGC 139: भारतीय सेना में टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के लिए 27 सितंबर से शुरू होंगे आवेदन, पढ़ें डिटेल
Indian Army TGC Recruitment 2023 भारतीय सेना की ओर से टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 139) के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं वे 27 सितंबर 2023 से ऑनलाइन फॉर्म भर सकेंगे। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है।
Indian Army TGC 139: इंडियन आर्मी की ओर से टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स (TGC 139) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इंडियन आर्मी की तकनीकी कोर विभाग में भर्ती होकर देश की सेवा करना चाहते हैं उनके लिए यह एक सुनहरा मौका है। टीजीसी 139 के लिए जारी नोटिफिकेशन के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 सितंबर 2023 से शुरू होगी। पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 अक्टूबर 2023 निर्धारित की गयी है।
Indian Army TGC Recruitment 2023: क्या है योग्यता
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हो। जो उम्मीदवार इंजीनयरिंग के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे हैं वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम आयु निर्धारित कटऑफ डेट के अनुसार 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।
Indian Army TGC Recruitment 2023: कैसे कर सकेंगे आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है, अन्य किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। आवेदन पत्र 27 सितंबर से लेकर 26 अक्टूबर 2023 तक भरे जा सकेंगे।
Indian Army TGC Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस
जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन करेंगे उनको योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। आवेदन स्क्रीनिंग टेस्ट में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों को सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) के लिए आमंत्रित किया जायेगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन में शामिल होना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।