India Post GDS Result: इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट जल्द हो सकती है जारी, स्टेट वाइज इन स्टेप्स से चेक कर सकेंगे रिजल्ट
भारतीय डाक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए पहली मेरिट लिस्ट (India Post GDS Merit List) कभी भी जारी की जा सकती है। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी जिसमें सफल अभ्यर्थियों का पोस्ट नाम रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल दर्ज होगी। अंतिम चरण में अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय डाक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21413 पदों पर भर्ती हो रही है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से 3 मार्च 2025 तक पूर्ण की गई थी। अब भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट (India Post GDS Result) जारी होने के इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया पोस्ट की ओर से जल्द ही स्टेट के अनुसार चयनित उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट जारी की जा सकती है।
कहां और कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट
भारतीय डाक की ओर से मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से डिवीजन के अनुसार ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में होगी जिसमें सफल उम्मीदवारों के पोस्ट, नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल दर्ज होगी।
मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने की स्टेप्स
- इंडिया पोस्ट जीडीएस मेरिट लिस्ट डाउनलोड करने के लिए आवेदनकर्ताओं को सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Candidate's Corner में सबसे नीचे ऑनलाइन इंगेजमेंट में जाना होगा।
- अब यहां अपने राज्य को चुनना होगा और उसमें मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपनी डिटेल चेक कर सकेंगे।
सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज प्रक्रिया में होना होगा शामिल
जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको चयनित होने के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में भाग लेना होगा। दस्तावेज सत्यापन के समय उम्मीदवारों को मांगे गए सभी दस्तावेज उपलब्ध करवाने होगा। मांगे गए दस्तावेज उपलब्ध न करवा पाने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया से बाहर किया जा सकता है। डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को ही रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।

भर्ती विवरण एवं वेतन
इस भर्ती के माध्यम से देशभर के विभिन्न राज्यों में कुल 21413 पदों पर भर्ती की जाएगी। BPM पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 12,000 से 29,380 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा वहीं ABPM/ Dak Sevak पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 10,000 से 24,470 रुपये प्रतिमाह तक सैलरी दी जाएगी। भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के लिए अभ्यर्थियों को समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।