India Post GDS Result 2022: असम और उत्तराखण्ड सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक परिणाम जारी, देखें लिस्ट
India Post GDS Result 2022 भारतीय डाक विभाग ने असम और उत्तराखण्ड सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के अंतर्गत चयन प्रक्रिया के अगले चरण डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की लिस्ट बुधवार 15 जून 2022 को जारी कर दी गई है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। India Post GDS Result 2022: देश भर के विभिन्न सर्किल में कुल 38926 ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। डाक विभाग ने असम और उत्तराखण्ड सर्किल के लिए इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2022 की घोषणा कर दी है। विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट की घोषणा बुधवार, 15 जून 2022 को शाम को की गयी और इसके साथ ही इन दोनो ही सर्किल में ऐसे सभी उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है, जिन्हें चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानि डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
India Post GDS Result 2022: कहां और कैसे देखें इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2022?
असम और उत्तराखण्ड पोस्टल सर्किल में ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवार शार्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम देखने के लिए डाक विभाग के जीडीएस भर्ती पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करें। इसके बाद होम पेज पर दिए गए विभिन्न सर्किल के लिंक में से अपने सर्किल पर क्लिक करें। फिर नये पेज पर दिए गए रिजल्ट से सम्बन्धित लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर उम्मीदवार क्लिक करके उम्मीदवार इंडिया पोस्ट जीडीएस रिजल्ट 2022 पीडीएफ फॉर्मेट में देख सकेंगे। इस फाइल में उम्मीदवार अपना नाम या रजिस्ट्रेशन नंबर को सर्च करके परिणाम जान सकते हैं।
India Post GDS Result 2022 – असम सर्किल के लिए लिंक
India Post GDS Result 2022 – उत्तराखण्ड सर्किल के लिए लिंक
बता दें कि इंडिया पोस्ट द्वारा असम और उत्तराखण्ड समेत देश भर के भर के विभिन्न सर्किल में जीडीएस के 38 हजार से पदों के लिए नोटिफिकेशन 2 मई 2022 को जारी किया था और आवेदन प्रक्रिया 5 जून तक चली थी। इसके बाद उम्मीदवारों के 10वीं के अंकों और आवेदन के अन्य विवरणो के आधार पर उम्मीदवारों को अगले चरण यानि डॉक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।