India Post GDS 3rd Merit List 2025: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी, स्टेट वाइज इन यहां से डाउनलोड करें PDF
भारतीय डाक की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती 2025 की तीसरी मेरिट लिस्ट (India Post GDS 3rd Merit List) जारी कर दी गई है। अभ्यर्थी तुरंत ही मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट से स्टेट वाइज डाउनलोड कर सकते हैं। लिस्ट में डिवीजन ऑफिस एवं अभ्यर्थी का रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज है। सफल उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन (DV) प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया पोस्ट की ओर से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2025 के लिए 3rd मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि रिजल्ट राज्य एवं डिवीजन के अनुसार ऑनलाइन माध्यम से PDF फॉर्मेट जारी घोषित किया गया है। अभ्यर्थी स्टेट वाइज अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों की डिटेल इस लिस्ट में दर्ज है वे भर्ती के अगले चरण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे।
मेरिट लिस्ट में दर्ज है ये डिटेल
उम्मीदवारों के पोस्ट नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल दर्ज है। डायरेक्ट अपने रिजल्ट तक पहुंचने के लिए पीडीएफ ओपन होने के बाद आपको cntl+f दबाना है और सर्च बार में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है। इससे आप सीधे अपने परिणाम तक पहुंच जायेंगे।
मेरिट लिस्ट इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
- इंडिया पोस्ट 3rd मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर विजिट करना है।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको Candidate's Corner में सबसे नीचे ऑनलाइन इंगेजमेंट में जाना होगा।
- अब यहां अपने राज्य को चुनना होगा और उसमें 3rd मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपनी डिटेल चेक कर सकते हैं।
सफल उम्मीदवारों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन में होना होगा शामिल
इंडिया पोस्ट 3rd मेरिट लिस्ट 2025 जारी होने के बाद जो अभ्यर्थी सफल हुए हैं उन्हें अंतिम चयन के लिए डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया की जानकारी उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते एवं तिथि पर रिपोर्ट करना होगा। डीवी टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों को रिक्त पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी।
इस भर्ती के माध्यम से देशभर में राज्यों में कुल 21413 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं। भर्ती से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।