Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Post GDS 3rd Merit List: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट कब होगी जारी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Tue, 15 Oct 2024 01:21 PM (IST)

    इंडिया पोस्ट की ओर से ग्रामीण डाक सेवक (GDS) भर्ती की 3rd मेरिट लिस्ट इस माह के अंत तक जारी की जा सकती है हालांकि अभी तक भारतीय डाक की ओर से ऑफिशियल डेट की घोषणा नहीं की गई है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी इसे ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। सफल उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में शामिल होना होगा।

    Hero Image
    India Post GDS 3rd Merit List जल्द होगी जारी।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय डाक विभाग की ओर से ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की दूसरी लिस्ट जारी होने के बाद अब उम्मीदवारों को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी होने का इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया पोस्ट की ओर से 3rd मेरिट लिस्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में जारी की जा सकती है। मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट राज्य के अनुसार पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध करवाए जाएगी जिसमें सफल उम्मीदवारों की डिटेल दर्ज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया में होना होगा शामिल में

    इंडिया पोस्ट की ओर से मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद इस लिस्ट में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती के अगले चरण दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया में शामिल होना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया की जानकारी उम्मीदवारों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं एसएमएस के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इसके बाद उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ निर्धारित पते पर उपस्थित होना होगा।

    कैसे डाउनलोड कर सकेंगे मेरिट लिस्ट

    इस भर्ती के लिए मेरिट लिस्ट राज्यों के अनुसार जारी की जाती है। मेरिट लिस्ट में सफल उम्मीदवारों के पोस्ट नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर सहित अन्य डिटेल दर्ज होती है। रिजल्ट देखने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

    • इंडिया पोस्ट 3rd मेरिट लिस्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट indiapostgdsonline.gov.in पर जाना होगा।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको Candidate's Corner में सबसे नीचे ऑनलाइन इंगेजमेंट में जाना होगा।
    • अब यहां अपने राज्य को चुनना होगा और उसमें मेरिट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    • अब एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपनी डिटेल चेक कर सकेंगे।

    रिजल्ट तक पहुंचने के आसान तरीका

    रिजल्ट तक डायरेक्ट पहुंचने के लिए आपको पीडीएफ ओपन होने के बाद cntl+f दबाना होगा। अब एक सर्च बार ओपन होगा जिसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम दर्ज करना है। इससे आप अपने नतीजे तक सीधे ही पहुंच जाएंगे।

    आपको जानकारी के लिए बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई से 5 अगस्त 2024 तक पूर्ण की गई थी इसके बाद पहली मेरिट लिस्ट 19 अगस्त एवं दूसरी लिस्ट 17 सितंबर को जारी की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से ग्रामीण डाक सेवक के कुल 44228 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- Bank of Maharashtra Vacancy: बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिसशिप पदों के लिए आवेदन आज से शुरू, यहां दिए लिंक से भरें फॉर्म