Independence Day 2025: हर घर तिरंगा के तहत राष्ट्रीय ध्वज लहराने और उतारने के क्या हैं नियम, करें चेक
देशभर में हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोग अपने घरों में भी राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हैं। ऐसे में भारत सरकार की ओर से राष्ट्रीय ध्वज को लहराने के बाद उसे सम्मानपूर्वक उतारने के नियम बनाये गए हैं जिसकी डिटेल आप इस पेज से हासिल कर सकते हैं। इससे आप उसी ध्यज को आगे 26 जनवरी एवं 15 अगस्त को दोबारा से प्रयोग कर पाएंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस को भारत देश के राष्ट्रीय त्योहार के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। Independence Day 2025 में अब कुछ ही दिन शेष हैं। पिछले कुछ वर्षों से सरकार ने देश के हर नागरिक को अपने घरों में तिरंगा को फहराने की अनुमति प्रदान कर दी है। प्रति वर्ष इसे "हर घर तिरंगा" अभियान के माध्यम से मनाया जाता है।
ऐसे में मिनिस्ट्री ऑफ रूरल डेवलपमेंट (MoRD), भारत सरकार की ओर से हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) के तहत राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बाद उसे उतारने के कुछ नियम बताएं हैं जिससे कि राष्ट्रीय ध्वज का अपमान न हो सके।
क्या हैं राष्ट्रीय ध्वज उतारने के नियम
ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से ऑफिशियल X हैंडल पर दी गई जानकारी के मुताबिक "#HarGharTiranga🇮🇳 के तहत हम सब अपने घरों पर तिरंगा लहराने वाले हैं। आपसे निवेदन है कि इसके बाद कृपया राष्ट्रीय ध्वज को मोड़कर, सम्मानपूर्वक सम्भाल कर रखें ताकि अगले गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस पर आप फिर से लहरा पाएं अपना तिरंगा।"
ध्वज को उतारने के नियम
- सबसे पहले राष्ट्रीय ध्वज को क्षैतिज रूप से रखें।
- केसरिया और हरे रंग की पट्टियों को बीच की सफेद पट्टियों के नीचे मोड़ें।
- सफेद पट्टी को इस प्रकार से मोड़ें कि केसरिया और हरे रंग की पट्टियों के साथ केवल अशोक चक्र दिखाई दे।
- मोड़े हुए झंडे को हथेलियों या हाथों पर रखें और उसे सुरक्षित स्थान पर रख दें।
79वां स्वतंत्रता दिवस किया जाएगा सेलिब्रेट
इस वर्ष भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट करेगा वहीं स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ मनाई जाएगी। इस दिन को देशभर में बड़े ही धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला से ध्वजारोहण करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।