Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2025 Speech: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसे दें स्कूल में स्पीच

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 09:11 AM (IST)

    इस वर्ष भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सेलिब्रेट कर रहा है। ऐसे में जो विद्यार्थी स्कूल व कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्पीच देने की योजना बना रहे है वे यहां दिए गए भाषण से अपने लिए एक बेहतरीन स्पीच तैयार कर सकते हैं। यहां पढ़ें पूरी स्पीच...

    Hero Image
    Independence Day 2025 Speech: यहां देखें पूरी स्पीच।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली: 15 को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह सेलिब्रेट करने जा रहा है। ऐसे में स्कूल में पढ़ने वाले तमाम विद्यार्थियों में उत्सुकता होती है कि वे भी 15 अगस्त को स्कूल में होने वाले समारोह में भाग लें और अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करें। 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बेहद ही खास होता है। ऐसे में इस दिन को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थी अनेकों तैयारियां भी करते हैं। कोई निबंध, ड्राइंग व गीत के जरिये तो कोई स्पीच के जरिये अपनी देशभक्ति भावना को जाहिर करता है। ऐसे में जो विद्यार्थी 15 अगस्त वाले दिन अपने स्कूल व कॉलेज में स्पीच देना चाहते हैं, तो आज हम आपको आसान भाषा में स्पीच देने के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी मदद से आप अपने लिए एक बेहतरीन स्पीच तैयार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस के एक बेहतरीन अवसर पर मौजूद मेरे आदरणीय प्रिंसिपल, टीचर व मेरे प्रिय साथियों। आज हम सभी 15 अगस्त के शुभ अवसर पर यहां मौजूद हुए है। आज हर भारतीय बेहद ही खुशी व उल्लास के साथ 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस महज एक आजादी का दिन नहीं है, बल्कि पूरे भारत में यह दिन एक राष्ट्रीय पर्व के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। यह दिन हर एक भारतीय नागरिक के लिए बेहद ही खास है। आज ही के दिन 15 अगस्त, 1947 में हमारा प्यारा देश भारत ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था। इस दिन को हर भारतीय बेहद ही खुशी के साथ मनाता है।

    इस दिन हर भारतीय उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते है, जिन्होंने भारत को ब्रिटिश हुकूमत के शासन से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। भारत को ब्रिटिश हुकूमत से स्वतंत्रता दिलाने के लिए महात्मा गांधी के संघर्षों को याद करना भी बेहद जरूरी है, जिन्होंने भारत को ब्रिटिश से आजादी दिलाने के लिए भारतीयों को सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही भगत सिंह और चंद्रशेखर जैसे अनेक क्रांतिकारियों ने भारत को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। स्वतंत्रता दिवस महज एक राष्ट्रीय पर्व नहीं बल्कि यह याद दिलाता है कि हमें अपने भारत की रक्षा के लिए शिक्षा, स्वच्छता और प्रगति के मार्ग पर चलना चाहिए। हमें अपने भारत को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए भारतीय विकास में योगदान देना चाहिए।

    इसी के साथ मैं अपने वाणी को विराम देता हूं। अंत में कहना चाहूंगा स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर आप सभी को एक बार फिर से स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद, जय भारत, भारत माता की जय।

    यह भी पढ़ें: Essay on Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर 500 शब्दों में निबंध