Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Independence Day 2024: यहां से करें स्वतंत्रता दिवस के भाषण की तैयारी, जानें इस वर्ष की थीम

    Updated: Tue, 06 Aug 2024 10:00 PM (IST)

    हमारे देश में प्रतिवर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। इस वर्ष देश अपनी आजादी का 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस ...और पढ़ें

    Hero Image
    Independence Day 2024: 15 अगस्त कोमनाया जायेगा 78वां स्वतंत्रता दिवस।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त 1947 को हमारे देश को अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद प्रतिवर्ष इस दिन धूम-धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। इसको हमारे देश के सबसे बड़े पर्व के रूप में देखा जाता है। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के लिए 'विकसित भारत' (Developed India) तय की गई है। देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। स्कूलों/ कॉलेजों में विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में अगर आप भी इस वर्ष स्पीच देना चाहते हैं तो यह पेज आपकी सहायता कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

    स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर यहां मौजूद सभी शिक्षकों, माननीय अथितिगण और प्यारे भाई एवं बहनों इस दिन की ढेरों शुभकामनायें। हम सभी इस वर्ष देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहे हैं। जैसा की हम सभी जानते हैं कि आज ही के दिन 1947 में हमारा देश ने अंग्रेजी शासन से आजादी पायी थी। इसी के बाद प्रतिवर्ष इस दिन को पूरे देश में हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है। यह एक ऐसा पर्व है जो धर्म- जाति के बंधन से परे सभी देशवासी एक साथ होकर सेलिब्रेट करते हैं।

    हम आज इस देश की आजादी में योगदान देने वाले सभी महापुरुषों को नमन करते हैं जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछाबर करते हुए हमें अंग्रेजों की बेड़ियों से आजादी दिलाई। इन वीरों के लिए मैं छोटी से कविता बोलकर अपनी वाणी को विराम देना चाहूंगा-

    • आयो चलो फिर से वो नजारा याद कर लें,
    • शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें,
    • जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
    • बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें।
    • जय हिंदी, जय भारत।।

    यह भी पढ़ें- Career Options after 12th Arts: आर्ट्स विषयों से 12वीं हैं उत्तीर्ण तो ये हैं करियर ऑप्शंस, प्राइवेट के साथ सरकारी नौकरी के भी रहेंगे चांस