JSSC: सहायक आचार्य नियुक्ति में गणित और विज्ञान में घट गए 229 अभ्यर्थी, संशोधित Result जारी, ...इस तिथि से मिलेग नियुक्ति पत्र
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को देर रात सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के गणित एवं विज्ञान विषय का परिणाम जारी कर दिया। इसमें कुल 1454 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इस तरह पूर्व में जारी परिणाम की तुलना में संशोधित परिणाम में 229 अभ्यर्थी कम सफल हुए।

राज्य ब्यूरो, रांची । झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने शनिवार को देर रात सहायक आचार्य नियुक्ति परीक्षा में स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य (कक्षा छह से आठ) के गणित एवं विज्ञान विषय का परिणाम जारी कर दिया।
इसमें कुल 1,454 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए। इस तरह, पूर्व में जारी परिणाम की तुलना में संशोधित परिणाम में 229 अभ्यर्थी कम सफल हुए।
पूर्व में जारी परिणाम में 1,683 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए थे। आयोग ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर संशोधित परिणाम जारी किया।
इस बार जारी संशोधित परिणाम में गैर पारा शिक्षक श्रेणी से 1,176 तथा पारा शिक्षक श्रेणी से 278 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
सफल घोषित अभ्यर्थियों को दो सितंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक कार्यक्रम में उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
काउंसिलिंग उन अभ्यर्थियों की ही होगी जो संशोधित परिणाम में सफल घोषित हुए हैं। जिन अभ्यर्थियों का पूर्व में जारी परिणाम में भी चयन हुआ था तथा जिनकी काउंसिलिंग हो गई थी, उनकी काउंसिलिंग की आवश्यकता नहीं होगी।
रिक्त रह गए 1,454 पद
संशोधित परिणाम के अनुसार, स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति मेें गणित एवं विज्ञान विषय में 1,454 पद रिक्त रह गए। इस विषय में कुल 5,002 पद थे, जिनमें 1,454 का ही चयन हो सका।
दोहरा आरक्षण को लेकर हुआ था विवाद
पूर्व में जारी परिणाम में उन अभ्यर्थियों को भी आरक्षण का लाभ दे दिया था, जिन्होंने जेटेट परीक्षा में भी कटा आफ मार्क्स में आरक्षण का लाभ लिया था।
जबकि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि एक ही नियुक्ति में दो बार आरक्षण का लाभ नहीं लिया जा सकता।
दरअसल, जेटेट परीक्षा उत्तीर्ण होने के लिए विभाग ने अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत तथा अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 52 प्रतिशत अनिवार्य किया था।
चरणबद्ध ढंग से जारी होगा परिणाम
आयोग सहायक आचार्य नियुक्ति में चरणबद्ध ढंग से परिणाम जारी करेगा। गणित एवं विज्ञान विषय के बाद स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के लिए भाषा एवं सामाजिक विज्ञान का परिणाम जारी होगा।
इसके बाद इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य का परिणाम जारी होगा। आयोग ने पिछली बार चरणबद्ध ढंग से परिणाम जारी किया था।
परिणाम में हो सकता है संशोधन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य नियुक्ति में पूर्व में गणित एवं विज्ञान जारी परिणाम को रद करते हुए संशोधित परिणाम जारी किया।
कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश तथा विभागीय निर्देश के अनुपालन में जेटेट में प्राप्त आरक्षण के आधार पर अपने आरक्षण कोटि में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अनारक्षित कोटि से अपनी आरक्षण कोटि में स्थानांतरित करने के साथ-साथ पारा कोटि के वैसे अभ्यर्थी, जिनके द्वारा अधिकतम उम्र सीमा की छूट एवं रियायत प्राप्त की गई है, को अनारक्षित कोटि से अपनी आरक्षण कोटि में स्थानांतरित करते हुए हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया है।
यह भी कहा है कि झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतिम आदेश से इस परिणाम में संशोधित हो सकता है। संशोधन के क्रम में सफल अभ्यर्थियों के आवंटित जिला में परिवर्तन संभव है।
न्यायालय में चल रहे एक अन्य मामले के आलोक में कतिपय अभ्यर्थियों का परिणाम रिक्ति सहित लंबित रखा गया है। संबंधित मामले में दायर अपील याचिका के फलाफल से परिणाम में संशोधन संभावित है। संशोधन के क्रम में सफल अभ्यर्थियों के आवंटित जिला/कोटि में परिवर्तन संभव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।