Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Jammu: उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार एवं आईआईटी जम्मू ने किया समझौता

    IIT Jammu जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा विभाग और आईआईटी जम्मू ने रीजन में उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए एक समझौते किया गया। आईआईटी जम्मू के निदेशक मनोज सिंह गौड़ और उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव तलत परवेज रोहेला ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये।

    By Rishi SonwalEdited By: Updated: Fri, 26 Feb 2021 10:49 AM (IST)
    Hero Image
    समझौते के अंतर्गत आईआईटी जम्मू और उच्च शिक्षा विभाग डिग्री कॉलेजों की शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए काम करेंगे।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IIT Jammu: जम्मू-कश्मीर उच्च शिक्षा विभाग और भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (आईआईटी), जम्मू ने रीजन में उच्च शिक्षा के स्तर को बढ़ावा देने के लिए एक समझौत किया गया। आईआईटी जम्मू के निदेशक मनोज सिंह गौड़ और उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त सचिव तलत परवेज रोहेला ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किये। समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक इसके बाद दोनो ही अधिकारियों द्वारा कहा गया कि जेएण्डके क्षेत्र में उच्च शिक्षा शोध की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी जम्मू के स्टेट-ऑफ-आर्ट शोध संसाधनों को अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ साझा करने के लिए तैयार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईआईटी जम्मू और उच्च शिक्षा विभाग के बीच समझौते के तहत सस्थान के विशेषज्ञ मशीन लर्निंग, बिग डाटा, क्लाउड कंप्यूटिंग समेत कई क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों के फैकल्टी और स्टूडेंट्स की ज्ञान एवं समझ बढ़ाने में मदद करेंगे। अधिकारियों का मानना है कि इससे समझौते से इस संघीय क्षेत्र में उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार होगा। इस समझौते के अंतर्गत शैक्षणिक, शोध, प्रशासनिक और परामर्श सहयोग शामिल होंगे।

    अधिकारियों ने कहा कि समझौते के अंतर्गत आईआईटी जम्मू और उच्च शिक्षा विभाग दोनो ही क्षेत्र के डिग्री कॉलेजों की शिक्षा गुणवत्ता सुधार के लिए काम करेंगे। साथ ही, इंजीनियरिंग, साइंस, मानविकी और सामाजिक विज्ञान के क्षेत्रों में महाविद्यालयों के वर्तमान फैकल्टी के साथ-साथ युवाओं के रोजगार कौशल में सुधार किया जाएगा।

    दोनो ही संस्थान पूर वर्ष के दौरान कई फैकल्टी डेवेलपमेंट प्रोग्राम के माध्यम से फैकल्टी मेंबर्स की स्किल में सुधार के लिए मदद करेंगे। छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा दे पाने के लिए उन्हें नये शिक्षण के तरीकों से लेकर रिसर्च एक्सीलेंस के लिए प्रशिक्षित करेंगे।