IIT JAM 2025 Provisional Answer Key आज होगी जारी, ये है डाउनलोड का आसान तरीका, 2 फरवरी को हुई थी परीक्षा
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स प्रोविजनल आंसर-की जारी होने के बाद इस पर आपत्तियां मांगी जाएंगी। अभ्यर्थियों की ओर से ऑब्जेक्शन एकत्र करने के बाद एक ...और पढ़ें

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (Joint Admission Test for Masters, JAM 2025) के लिए प्रोविजनल आंसर-की कल, 14 फरवरी, 2025 को रिलीज की जाएगी। परीक्षा के लिए उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर उपलब्ध कराई जाएगी। एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही अगर, किसी अभ्यर्थी को लगता है कि, उन्हें किसी प्रश्न पर कोई ऑब्जेक्शन है तो वे चुनौती भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स के पास 20 फरवरी, 2025 तक का समय दिया जाएगा। निर्धारित तिथि के भीतर ही परीक्षार्थियों को शुल्क जमा करके ऑब्जेक्शन दर्ज कराना होगा।
IIT JAM 2025 Answer Key: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स प्रोविजनल आंसर-की डाउनलोड करने का ये है आसान तरीका
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स प्रोविजनल आंसर-की उत्तरकुंजी डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाना होगा। अब, होम पेज पर उपलब्ध IIT JAM 2025 अनंतिम उत्तर कुंजी लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद, एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।सबमिट पर क्लिक करें और आपकी उत्तर कुंजी प्रदर्शित हो जाएगी। उत्तर कुंजी जांचें और पेज डाउनलोड करें। आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
(1).jpg)
IIT JAM 2025 Result: मार्च में होगी नतीजों की घोषणा
ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स की घोषणा मार्च में की जाएगी। जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, परिणाम 19 मार्च, 2025 को रिलीज होंगे। नतीजे जारी होने के बाद, 25 मार्च, 2025 को स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। साथ ही, 2 अप्रैल, 2025 से एडमिशन के लिए पोर्टल ओपन हो जाएंगे। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
IIT JAM Exam 2025: 2 फरवरी को हुआ था ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स का आयोजन
आईआईटी दिल्ली की ओर से JAM Exam का आयोजन 2 फरवरी, 2025 को किया गया था। वहीं, अब JAM 2025 के लिए प्रोविजनल आंसर-की जारी की जाएगी। बता दें कि यह परीक्षा विशेष तौर पर सात विषयों के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), गणित (MA), मैथ्स Statistics (MS) और भौतिकी (PH) सहित अन्य विषयों के लिए कराई जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।