Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2025 Date: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के मास्टर्स कोर्सेस में दाखिले के लिए एडमिशन टेस्ट 2 फरवरी को

    विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) में संचालित होने वाले MSc MTech PhD दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) 2025 के आयोजन की तारीख (IIT JAM 2025 Date) का ऐलान कर दिया गया है। इस बार की परीक्षा IIT दिल्ली द्वारा 2 फरवरी को आयोजित की जाएगी। पंजीकरण के कार्यक्रम को लेकर कोई भी अपडेट अभी साझा नहीं किया गया है।

    By Rishi Sonwal Edited By: Rishi Sonwal Updated: Mon, 08 Jul 2024 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    IIT JAM 2025 Date: स्टूडेंट्स समय-समय पर परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, jam2025.iitd.ac.in पर विजिट करते रहें।

    एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। आइआइटी से मास्टर्स कोर्सेस करने के इच्छुक स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs) में संचालित होने वाले विभिन्न विषयों में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी (रिसर्च), एमएससी-एमटेक ड्युअल डिग्री, ज्वाइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्युअल डिग्री कोर्सेस में अगले साल दाखिले के लिए आयोजित किए जाने वाले आइआइटी ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM) 2025 के आयोजन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार की परीक्षा का आयोजन कर रहे IIT दिल्ली द्वारा जारी अपडेट के अनुसार IIT JAM 2025 का आयोजन 2 फरवरी (रविवार) को किया जाएगा। यह परीक्षा केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथमेटिक्स, बॉयोटेक्नोलॉजी, इकनॉमिक्स, मैथमेटिकल स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स सब्जेक्ट के पीजी/पीएचडी कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी।

    IIT JAM 2025 Date: आवेदन की तारीखें

    हालांकि, IIT दिल्ली ने अभी सिर्फ प्रवेश परीक्षा की तारीख का ही ऐलान किया है, जबकि संस्थान द्वारा इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण के कार्यक्रम को लेकर कोई भी अपडेट अभी साझा नहीं किया गया है। ऐसे में स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे समय-समय पर इस परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट, jam2025.iitd.ac.in पर विजिट करते रहें।

    IIT JAM 2024 में वे ही स्टूडेंट्स सम्मिलित हो सकेंगे, जो कि सम्बन्धित विषय में स्नातक डिग्री या तो उत्तीर्ण कर चुके हैं या अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को इस प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण ऑनलाइन करना होगा।

    IIT JAM 2025 Date: आवेदन प्रक्रिया

    पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद JOAPS पोर्टल पर क्लिक करना होगा और फिर अपना पोर्टल पंजीकरण करना होगा। इसके बाद अपने आइडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके स्टूडेंट्स अपना परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकेंगे। फिर उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को अपलोड करना होगा। इसके कैंडिडेट्स अपने अप्लीकेशन को सबमिट करके रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर सकेंगे।