Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करना है करेक्शन तो न करें देरी, आईआईटी मद्रास आज बंद कर देगा विंडो

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Thu, 30 Nov 2023 05:38 PM (IST)

    ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM 2024) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 सितंबर 2023 से शुरू हुई थी जो कि 25 अक्टूबर 2023 तक चली थी। इसके बाद हाल ही में एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की गई थी जो कि आज बंद हो रही है। वहीं 8 जनवरी 2024 को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

    Hero Image
    IIT JAM 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करना है करेक्शन तो न करें देरी, आईआईटी मद्रास आज बंद कर देगा विंडो

     एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT Joint Admission Test for Masters, JAM) परीक्षा फॉर्म में सुधार करने का आज अंतिम दिन है। आईआईटी मद्रास आज, 30 नवंबर, 2023 को JAM 2024 एप्लीकेश फॉर्म में करेक्शन करने के लिए सुधार विंडो बंद कर देगा। इसलिए, जिन छात्र- छात्राओं ने इस परीक्षा 2024 परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है वे अपने आवेदन पत्र में आज तक करेक्शन कर सकते हैं। बदलाव करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://jam.iitm.ac.in/ पर जाकर लॉगइन करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT JAM 2024: ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स एप्लीकेश फॉर्म में ऐसे करें सुधार 

    IIT JAM 2024 एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jam.iitm.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिखाई देने वाले हाइलाइट किए गए JAM करेक्शन लिंक पर क्लिक करें। अब आवश्यकतानुसार अपनी लॉगिन जानकारी जैसे पंजीकरण आईडी भरें। अब एक सुधार विंडो टैब पर पहुंचे जाएंगे। इसके बाद इस पर क्लिक करें। अब आवेदन पत्र में कोई भी आवश्यक संपादन या संशोधन करें। एक बार विवरण भरने के बाद, सुनिश्चित करें कि आपने सब कुछ दोबारा चेक कर लिया है। इसके बाद दोबारा फिर मौका नहीं मिलेगा। अब सबमिट” टैब चुनें। अब आईआईटी JAM 2024 आवेदन पत्र की करेक्शन काॅपी को डाउनलोड करें और भविष्य के रिकॉर्ड के लिए एक प्रति प्रिंट करें।

    IIT JAM 2024: फरवरी में होनी है परीक्षा 

    ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (IIT JAM 2024) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 05 सितंबर, 2023 से शुरू हुई थी, जो कि 25 अक्टूबर, 2023 तक चली थी। इसके बाद, हाल ही में एग्जाम के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए विंडो ओपन की गई थी, जो कि आज बंद हो रही है। वहीं, 8 जनवरी, 2024 को परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। फरवरी में 11 तारीख को एग्जाम कंडक्ट कराया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: कभी भी जारी हो सकते हैं UGC NET परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप, ugcnet.nta.ac.in से करें डाउनलोड